Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 2 सीटों के बीच फंसे तेज प्रताप, अपना किया 'वादा' भी तोड़ दिया! समर्थकों में मायूसी

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:27 PM (IST)

    हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव का हसनपुर दौरा रद होने से उनके समर्थक निराश हैं। उन्होंने पहले ही घोषणा की थी कि वे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में हसनपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। हालांकि 11 जुलाई को उनका हसनपुर दौरा रद हो गया और वे महुआ चले गए जिससे समर्थकों में निराशा है। अब अटकलें हैं कि वे किसी अन्य दल से महुआ से चुनाव लड़ सकते हैं।

    Hero Image
    2 सीटों के बीच फंसे तेज प्रताप, अपना किया 'वादा' भी तोड़ दिया! समर्थकों में मायूसी

    संवाद सहयोगी, हसनपुर। हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेज प्रताप यादव का शुक्रवार को हसनपुर पहुंचने का कार्यक्रम निर्धारित था। घोषित समय पर नहीं पहुंचने से उनके समर्थको में भारी आक्रोश है। करीब पांच दिन पूर्व ही इंटरनेट मीडिया के माध्यम से स्पष्ट कर दिया था कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी वर्तमान सीट हसनपुर से ही चुनाव लड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महुआ सीट पर वापसी की अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा था कि फिलहाल उनका पूरा फोकस अपने क्षेत्र और जनता की समस्याओं के समाधान पर है। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने स्पष्ट किया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में सीट नहीं बदलेंगे।

    तेज प्रताप ने कहा था कि मैं हसनपुर से विधायक हूं। आने वाले दिनों में क्षेत्र का दौरा करूंगा। 11 जुलाई से जनता दरबार लगाऊंगा, ताकि अपने क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनकर समाधान कर सकूं।

    इससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि पार्टी से बाहर किए जाने के बाद वह महुआ सीट पर लौट सकते हैं, लेकिन उन्होंने इन कयासों को खारिज कर दिया था।

    हालांकि, विधायक के 11 जुलाई को घोषित क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम को लेकर उनके समर्थक पूरी तैयारी में जुट चुके थे, लेकिन विधायक हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करने की बजाय पुरानी विधानसभा सीट महुआ में भ्रमण करने चले गए, इस वजह से यहां के समर्थक उदास हो गए।

    अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव किसी दूसरे दल से महुआ विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे।

    विधायक प्रतिनिधि बऊआ यादव ने बताया कि विधायक तेज प्रताप यादव के आगमन की लिखित जानकारी नहीं दी गई थी। इंटरनेट मीडिया और एक निजी चैनल से मिली जानकारी के आधार समर्थकों द्वारा तैयारी की गई थी, लेकिन अत्यधिक व्यस्तता के कारण कार्यक्रम रद हो गया है। जल्द ही अगली तिथि निर्धारित की जाएगी।