Chirag Paswan: मंत्री बनने के बाद पहली बार हाजीपुर पहुंचे चिराग, पहले किया बड़ा वादा; फिर बताया अपना मेन टारगेट
Bihar Politics लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) केंद्रीय बनने के बाद पहली बार हाजीपुर (Hajipur Lok Sabha Seat) पहुंच ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। Bihar Politics News Hindi केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनने के बाद रविवार को पहली बार हाजीपुर पहुंचे लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि सभी की कड़ी मेहनत से पार्टी ने शानदार कीर्तिमान स्थापित किया है। आगामी दिनों में हाजीपुर देश का सबसे विकसित लोकसभा क्षेत्र होगा।
यहां शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य एवं किसानों के हित के काम शुरू किए गए हैं। हाजीपुर केंद्रीय विद्यालय में शीघ्र ही पहली कक्षा से नामांकन शुरू होगा। रेलवे की जमीन शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराकर केंद्रीय विद्यालय भवन का भव्य निर्माण कराया जाएगा। बस स्टैंड एवं ऑडिटोरियम के लिए जमीन चिह्नित कर काम किया जा रहा है।
हाजीपुर पहुंचकर पिता की आदमकद प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
वह रविवार को स्थानीय संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर एनडीए (NDA) कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर चिराग का भव्य स्वागत किया। चिराग ने सबसे पहले सर्किट हाउस के निकट पिता रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
चिराग ने कहा कि शहर में सीवरेज व्यवस्था पर काम शुरू किया गया है। जिस उम्मीद से हाजीपुर की जनता ने सांसद बनाया है उस पर खरा उतरेंगे। हाजीपुर और देश के गरीब परिवारों गरीबी रेखा से बाहर निकालने को दिन-रात मेहनत करेंगे।
चिराग ने विपक्ष पर भी साधा निशाना
Bihar News In Hindi उन्होंने कहा कि चुनाव में विपक्षी कह रहे थे कि एनडीए सत्ता में आने के बाद आरक्षण खत्म कर देगा, यह सब झूठ था। विपक्ष ने आरक्षण, संविधान व लोकतंत्र को लेकर झूठी अफवाह फैलाने का काम किया।
समारोह में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, पूर्व सांसद रामकिशोर सिंह उर्फ रामा सिंह, हाजीपुर से भाजपा विधायक अवधेश सिंह, लालगंज विधायक संजय सिंह, लोजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, जदयू की प्रदेश महासचिव आसमां परवीन, लोजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह सहित हजारों एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।