Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chirag Paswan: जमुई में चिराग ने बहनोई को क्यों दिया टिकट? खुद बता दिया सब कुछ, कहा- कोई अपना ही...

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 11:43 AM (IST)

    Bihar Political News लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। जमुई सीट से चिराग पासवान ने अपने बहनोई अरुण भारती को मैदान में उतारा है। उन्होंने इस सीट से उन्हें क्यों टिकट दी है। चिराग ने खुद इस बारे में बता दिया है। बता दें कि पीएम मोदी जमुई में आगामी चुनाव को लेकर सभा करने वाले हैं।

    Hero Image
    हाजीपुर से मैदान में उतरेंगे चिराग पासवान

    डिजिटल डेस्क, पटना। Lok Sabha Election लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में तैयारी जोरों पर है। सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर पलटवार कर रही हैं। चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने जमुई सीट से अपने बहनोई अरुण भारती को मैदान में उतारा है। इसको लेकर विपक्ष लगातार हमला बोल रहा था। इसपर चिराग पासवान ने खुद सब कुछ स्पष्ट कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिराग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जमुई (Jamui Seat) में वह अपनों के बीच किसी अपने को ही लेकर गए हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए जरूरी था क्योंकि जमुई उनके लिए एक लोकसभा क्षेत्र नहीं है, इन 10 सालों में उन्होंने जमुई के लोगों से एक बेटे, भाई और भतीजे का रिश्ता बनाया है। 

    चिराग ने कहा कि ऐसे में मेरा कोई अपना ही उस भावना से एक सांसद बनकर नहीं एक बेटा बनकर जमुई में काम कर सकता है। जिस तरीके से चुनाव प्रचार चल रहा है और जो क्षेत्र से जानकारी मिल रही है, ऐसा लग रहा है कि कि अरुण भारती बेहतर प्रदर्शन करेंगे। 

    पीएम मोदी के दौरे पर भी चिराग ने दिया बयान

    इसके अलावा, चिराग ने पीएम मोदी के दौरे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी जमुई आए थे। पहले ही दिन उनकी सभा जमुई में थी। वह सभी उस समय जमुई की सबसे बड़ी सभाओं में से एक थी। इस बार भी जमुई में पीएम मोदी की सभा सबसे बड़ी होगी।

    चिराग ने कहा कि उनके और उनकी पार्टी के लिए यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री बिहार में अपनी सभा की शुरुआत उनके क्षेत्र से शुरू कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें-

    Chirag Paswan: चिराग पासवान को बड़ा झटका! अब इस दिग्गज नेता ने छोड़ा LJPR का साथ, कहा- मेरे साथ धोखा हुआ

    RJD के दिग्गज सांसद ने बढ़ाई लालू-कांग्रेस की टेंशन, इस 'हॉट' सीट पर महागठबंधन उम्मीदवार के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव