Chirag Paswan: पीएम मोदी का नाम लेकर चिराग पासवान का बड़ा बयान, PK को बता दिया अपना दोस्त
चिराग पासवान ने कहा कि वह भाजपा नहीं सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण एनडीए गठबंधन में हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 225 से अधिक सीटें लाएगा। चिराग ने तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव की राजनीति पर भी जमकर निशाना साधा। इसी के साथ चिराग ने नीतीश के बेटे निशांत को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।

राज्य ब्यूरो, पटना। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रविवार को जागरण संवादी के मंच पर दो टूक कहा कि वह भाजपा नहीं, सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण एनडीए गठबंधन में हैं। और जब तक पीएम मोदी हैं, तब तक हर हाल में वह गठबंधन का हिस्सा रहेंगे।
उन्होंने दावा भी किया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) में एनडीए गठबंधन 225 से अधिक सीटें लाएगा। फन विद चिराग सत्र में उन्होंने राजनीति से लेकर निजी जीवन तक सभी विषयों पर खुलकर दैनिक जागरण के नेशनल ब्रांड टीम के महाप्रबंधक प्रशांत कश्यप से संवाद किया।
'मोदी जी का हनुमान हूं, मगर...'
'मोदी के हनुमान' कहे जाने के सवाल पर कहा कि मोदी जी का हनुमान हूं, मगर सही जानकारी देना भी जरूरी है। लैटरल एंट्री और वक्फ विधेयक पर मैंने यही काम किया।
तेजस्वी के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में आगमन की चर्चा पर जब प्रशांत कश्यप ने पूछा कि क्या बिहार में राजनीतिक विरासत सौंपने का समय आ चुका है?
'मैं निशांत का राजनीति में स्वागत करूंगा'
चिराग ने कहा- मैं नहीं जानता, निशांत राजनीति में आएंगे या नहीं मगर उनका स्वागत जरूर करूंगा। प्रशांत किशोर भी मेरे मित्र हैं। राजनीति में जितने विकल्प होंगे, उतना बेहतर है। लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा।
'तेजस्वी और लालू की राजनीति में कोई अंतर नहीं'
तेजस्वी यादव के राजनीति करने के तरीके (पॉलिटिकल स्टाइल) के सवाल पर चिराग ने कहा कि मेरे विरोधी क्या कर रहे हैं, मैं उसपर नजर तो रखता हूं मगर ध्यान खुद को मजबूत करने में लगाता हूं। मुझे लालू और तेजस्वी की राजनीति में कोई अंतर नहीं दिखता। पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें उम्मीद लगाकर जरूर वोट दिया, बड़ी संख्या में विधायक भी जीतें। अब पांच साल बाद पूछना चाहिए कि वह उम्मीदों पर कितने खरे उतरे।
युवा पीएम या युवा सीएम इनमें क्या बनना चाहते हैं, के सवाल पर चिराग कहते हैं, मैं जिस परिवार से आता हूं वहां सत्ता या किसी भी बड़े पद का कोई लालच नहीं रहा। अगर मंत्री पद महत्वपूर्ण होता तो 2020 के चुनाव के समय ही संभावना थी। मैं चार साल पहले केंद्रीय मंत्री की शपथ ले चुका होता। मेरे लिए युवा सीएम या युवा पीएम से ज्यादा महत्व युवा बिहारी होना रखता है।
उन्होंने कहा कि राजनीति के दौरान मेरे परिवार पर कई ओछी टिप्पणियां की गईं मगर मैंने कभी मर्यादा नहीं तोड़ी। मैं पार्टी के लोगों को भी यही बोलता हूं कि न किसी की लकीर को काटना है, न छोटा करना है। अपनी लकीर बड़ी कीजिए।
ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'कंगना मेरी दोस्त', शादी के सवाल पर आया चिराग का रिएक्शन; जवाब देने से पहले शर्मा गए!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।