चिराग के MP और नीतीश के MLA के बीच खिंची तलवारें, चुनाव से पहले NDA में दिखने लगी दरार!
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले खगड़िया में एनडीए में दरार दिखने लगी है। परबत्ता से जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार ने सांसद राजेश वर्मा पर जमकर निशाना साधा है। सांसद ने भी पलटवार किया है। दोनों के बीच तलवारें खिंच चुकी हैं। एक ऑडिया भी तेजी से वायरल हो रहा है। देखना होगा कि युद्धविराम होता है या बात और आगे बढ़ती है।

जागरण संवाददाता, खगड़िया। अभी बिहार विधानसभा चुनाव दूर है। परंतु खगड़िया एनडीए में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है, जबकि बीते 15 फरवरी को ही एनडीए का खगड़िया जिला कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ है और 15 फरवरी को ही पत्रकारों से बात करते हुए खगड़िया के परबत्ता से जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार ने स्थानीय सांसद राजेश वर्मा का बिना नाम लिए उनपर जमकर प्रहार किया।
जिसका जवाब सांसद राजेश वर्मा ने 17 फरवरी को परबत्ता विधानसभा के अपने दौरे के दौरान दिया। दोनों के बीच तलवारें खिंच चुकी है। अब देखना है कि युद्धविराम होता है अथवा बात और आगे बढ़ती है।
कथित ऑडियो से और गरमाई राजनीति
इधर, एक कथित ऑडियो सामने आने के बाद राजनीति और गरमा गई है। बीते मंगलवार की शाम खगड़िया में परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार के विरोध में राष्ट्रीय वैश्य महासभा की स्थानीय इकाई की ओर से आक्रोश मार्च निकाला गया। विधायक के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई और उनका पुतला फूंका गया।
वैश्य महासभा के नेताओं का कहना है कि ऑडियो में विधायक ने उनके समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी की है। ऑडियो वायरल है। विधायक सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने भी आरोप लगाते हुए कहा है कि परबत्ता विधायक 'समुदाय' को गाली देते हैं।
राष्ट्रीय वैश्य महासभा के खगड़िया जिला अध्यक्ष मक्खन साह ने कहा कि सांसद और विधायक आपस में बयानबाजी कर रहे हैं। इससे हमको कोई लेना-देना नहीं है। परंतु विधायक ने 'बनिया समाज; के प्रति जो आपत्तिजनक टिप्पणी की है, उसपर आपत्ति है। अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी, तो धरना-प्रदर्शन करेंगे।
'फर्जी ऑडियो है, सीबीआई से जांच हो'
दूसरी ओर, विधायक डॉ. संजीव कुमार ने कहा है कि सांसद राजेश वर्मा फर्जी ऑडियाे बनवाते हैं। फर्जी आदमी हैं। यही उनका लेवल है। 12 केस इनपर दर्ज हैं। गुंडा बैंक चलाने का आरोप है। फेक ऑडियो है।ऑआडियो की जांच हो। इसकी सीबीआई जांच हो। मैंने वैश्य समाज पर कोई टिप्पणी नहीं की है। मैं वैश्य समाज समेत सभी समाज का सम्मान करता हूं।
दूसरी ओर, विधायक ने सांसद को आड़े हाथों लेते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि राजेश वर्मा ने चुनाव में 10 करोड़ में टिकट खरीदी।
विधायक के खास ने कहा, गलत के खिलाफ डॉ. संजीव शेर की तरह दहाड़ते रहेंगे
इधर परबत्ता विधायक के करीबी और आरएन सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने दैनिक जागरण से मोबाइल पर बातचीत करते हुए ऑडियो को फर्जी बताया है।
उन्होंने कहा है कि परबत्ता विधानसभा में जात-पात की कोई बात नहीं है। विधायक सभी को सम्मान देते हैं। समान भाव से देखते हैं। डा. संजीव कुमार गलत के खिलाफ शेर की तरह दहाड़ते रहेंगे।
गलत को प्रश्रय नहीं देंगे और सही के साथ रहेंगे: सांसद
खगड़िया सांसद राजेश वर्मा का कहना है, परबत्ता विधायक कहते हैं- शस्त्र उठा लेंगे, हस्तिनापुर बना देंगे। सांसद ने कहा, इतिहास देखिए, रावण का भी सोने का लंका जल गया। उन्होंने कहा, गलत को प्रश्रय नहीं देंगे और सही के साथ शत-प्रतिशत रहेंगे।
सांसद के मुख्य प्रतिनिधि डॉ. पवन जायसवाल ने कहा कि ऑडियो पूरी तरह सही और प्रामाणिक है। परबत्ता विधायक सांसद पर 10 करोड़ में टिकट खरीदने की निराधार बात कह रहे हैं। आरोप का प्रमाण होना चाहिए। वे कुछ भी बोल सकते हैं।हम बिना तथ्य की बात नहीं करते हैं।
क्या बोले लोजपा (रा) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी?
दोनों एनडीए घटक दलों के सम्मानित नेता हैं। घटक दल के मर्यादा का पालन करें। जनता ने सेवा करने का मौका दिया है, जनता की सेवा करें। एनडीए जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के जदयू के प्रदेश संयोजक चंदन कुमार सिंह ने कहा, एनडीए एकजुट है। वीडियो देखे हैं। दोनों एनडीए गठबंधन के हैं। मामले को सुलझाने का प्रयास करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।