Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Sand Mining: अवैध बालू खनन पर नीतीश सरकार का एक्शन, 8 जिलों में बनाए जाएंगे नए चेक पोस्ट

    Updated: Mon, 19 Aug 2024 02:30 PM (IST)

    अवैध बालू खनन पर रोक के लिए खान एवं भू-तत्व विभाग के स्तर पर लगातार नए कदम उठाए जा रहे हैं। कुछ समय पूर्व मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बालू खनन की समीक्षा के दौरान चेक पोस्ट बनाने का मसला उठाया गया था। अधिकांश खनन पदाधिकारियों का आग्रह था कि कुछ बेहद संवेदनशील जिलों में तत्काल चेक पोस्ट बनाने की आवश्यकता है। अब 8 जिलों में चेक पोस्ट बनाए जाएंगे।

    Hero Image
    बिहार के आठ जिलों में दो महीने के अंदर बनाए जाएंगे चेक पोस्ट। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Illegal Sand Mining बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के साथ ही सरकारी बालू परिवहन की निगरानी के लिए आठ जिलों में खनन विभाग अपने चेक पोस्ट बनाएगा।

    जिलों की पहचान कर कर ली गई है और संबंधित जिलों के खनिज विकास पदाधिकारियों को जिम्मा दिया गया है कि वे जिले को अन्य जिलों से जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों को चिह्नित कर विभाग को सूचित करें। इस कार्य को दो महीने में समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खान एवं भू-तत्व विभाग ने उठाए कई कदम

    बालू के अवैध खनन पर रोक के लिए खान एवं भू-तत्व विभाग के स्तर पर लगातार नए कदम उठाए जा रहे हैं। कुछ समय पूर्व मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बालू खनन की समीक्षा के दौरान चेक पोस्ट बनाने का मसला उठाया गया था। अधिकांश खनन पदाधिकारियों का आग्रह था कि कुछ बेहद संवेदनशील जिलों में तत्काल चेक पोस्ट बनाने की आवश्यकता है।

    बैठक में सहमति बनने के बाद विभाग ने पहली कड़ी में आठ जिलों में चेक पोस्ट निर्माण का निर्णय लिया है। ये जिले हैं पटना, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, शिवहर, सारण और जमुई।

    खनिज विकास पदाधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

    विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिलों का चयन होने के बाद विभाग की ओर से संबंधित जिलों के खनिज विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिले को अन्य जिलों से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग की पहचान बनाकर जमीन चिह्नित करें और विभाग को सूचित करें।

    इसके बाद विभाग स्थानीय प्रशासन का सहयोग लेकर यहां चेक पोस्ट का निर्माण करेगा।

    ये भी पढ़ें- Vegetable Price: बिहार में अब नियंत्रित किए जाएंगे सब्जियों के दाम, नीतीश सरकार ने निकाली गजब की स्कीम

    ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में गिरते पुलों को लेकर एक्शन में नीतीश सरकार, कई निर्माणाधीन ब्रिजों के डिजाइन की होगी जांच