Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश के मंत्री ने शहाबुद्दीन के साथ जेल में की थी 'पार्टी', CBI ने मांगी रिपोर्ट

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jan 2017 10:47 PM (IST)

    जेल में सजा काट रहे राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन और राजद नेता अब्दुल गफूर की मुलाकात पर सीबीआइ ने जांच शुरु कर दी है। इस मुलाकात के बाद तस्वीरें वायरल होने पर बवाल मचा था।

    पटना [जेएनएन]। पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच में जुटी सीबीआई की टीम ने जेल प्रशासन से राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर से जेल में बंद पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन की मुलाकात के संबंध में पूरी जानकारी मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई ने जानना चाहा है कि किस परिस्थिति में और किन कारणों से मंत्री पूर्व सांसद से मिलने सीवान जेल पहुचे थे। इस दौरान क्या जेल के नियमों का पालन किया गया। दोनों के बीच कितनी देर मुलाकात हुई।

    सीबीआई ने पूछा है कि शहाबुद्दीन से मुलाकात के दौरान मंत्री की पार्टी की तस्वीर सामने आई थी। जेल मैनुअल में किसी से मिलने आने पर जेल में पार्टी का प्रावधान है क्या। जेल प्रशासन से पूछा है कि क्या जेल मैनुअल मंत्री के लिए अलग प्रावधान करता है।

    ज्ञात हो कि 3 मार्च 2016 को मंत्री अब्दुल गफूर जेल में बंद पूर्व सांसद से मिले थे। इस मुलाकात की फोटो वायरल होने के बाद तत्कालीन जेल अधीक्षक राधेश्याम सुमन को निलंबित कर दिया गया था। इस मुलाकात में जेल के नियमों के उल्लंघन की बात आने पर यह करवाई की गई थी। वायरल फोटो में पूर्व सांसद व मंत्री की एक साथ नाश्ते की तस्वीर सामने आई थी। इसके बाद काफी हो-हल्ला मचा था।

    पढ़ें - तेजाब हत्याकांड : SC ने कहा, जल्द होगी शहाबुद्दीन के खिलाफ सुनवाई

    जेल अधीक्षक विद्यु भारद्वाज ने सीबीआई द्वारा शहाबुद्दीन व मंत्री अब्दुल गफूर से मुलाकात के संबंध में जानकारी मांगने के बारे में कहा कि यह गोपनीय व जांच का विषय है। इस संबंध में कुछ विशेष बताना संभव नहीं है। सीबीआई जो जानकारी जेल प्रशासन से मांगेगी उसे उपलब्ध कराया जाएगा।

    पढ़ें - बिहार के 'डॉन' की सेल्फी पर सियासत शुरु, तेजी से वायरल हुआ फोटो

    इधर सीवान जेल एक बार फिर चर्चा में आ गया है। शुक्रवार को जेल में छापेमारी के दौरान पूर्व सांसद के अलावा राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपित कैफ के वार्ड की तलाशी ली गई थी। हालांकि कुछ भी आपतिजनक समान नहीं मिलने की बात जेल प्रशासन कर रहा है। एक बार फिर जेल से शहाबुद्दीन का फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने से पूर्व सांसद चर्चा में है।