Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Caste Census: जातीय जनगणना को हरी झंडी मिलने पर आ गया CM नीतीश का बयान, PM मोदी के लिए कही ये बात

    जातीय जनगणना के फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह हमारी पुरानी मांग रही है और केंद्र सरकार के इस फैसले से विकास योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी। सीएम ने कहा कि केंद्र का फैसला स्वागतयोग्य है। जाति जनगणना कराने से विभिन्न वर्गों के लोगों की संख्या का पता चलेगा जिससे उनके उत्थान एवं विकास के लिए योजनाएं बनाने में सहूलियत होगी।

    By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 30 Apr 2025 05:52 PM (IST)
    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, पटना। मोदी सरकार ने देश में जातीय जनगणना (Caste Census) कराने का फैसला लिया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा है कि यह हमारी पुरानी मांग रही है। केंद्र सरकार के इस फैसले से विकास योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी। सीएम ने कहा कि केंद्र का फैसला स्वागतयोग्य।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा- जाति जनगणना कराने का केंद्र सरकार का फैसला स्वागतयोग्य है। जाति जनगणना कराने की हमलोगों की मांग पुरानी है। यह बेहद खुशी की बात है कि केन्द्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का निर्णय किया है।

    उन्होंने आगे लिखा, जाति जनगणना कराने से विभिन्न वर्गों के लोगों की संख्या का पता चलेगा जिससे उनके उत्थान एवं विकास के लिए योजनाएं बनाने में सहूलियत होगी। इससे देश के विकास को गति मिलेगी। जाति जनगणना कराने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी (PM Modi) का अभिनंदन तथा धन्यवाद।

    जातीय जनगणना के फैसले पर मांझी क्या बोले?

    केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी जातीय गणना (Manjhi On Caste Census) के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा- माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आने वाले समय में जाति जनगणना कराने का फैसला ऐतिहासिक व अत्यंत स्वागत योग्य है।

    यह उन नेताओं के लिए भी एक सबक है जो जातीय जनगणना का राग तो बहुत अलापते रहे, लेकिन दशकों तक सत्ता में रहने पर भी कुछ किया नहीं।

    उन्होंने आगे लिखा, जो लोग मोदी सरकार की नीयत पर शक करके जाति जनगणना के मुद्दे पर दिन रात राजनीति करते थे वो अब कौन सा नया पैंतरा अपनाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा।

    ये भी पढ़ें- Caste Census: जातीय जनगणना को मोदी सरकार की मंजूरी, सामने आया चिराग पासवान का पहला रिएक्शन

    ये भी पढ़ें- Caste Census: 'अब हमारी अगली लड़ाई ये होगी कि...', जाति जनगणना के फैसले पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया