Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Caste Census: जातीय जनगणना को मोदी सरकार की मंजूरी, सामने आया चिराग पासवान का पहला रिएक्शन

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 05:32 PM (IST)

    मोदी सरकार ने जातीय आधारित जनगणना को मंजूरी दे दी है। बिहार चुनाव से पहले लिया गया यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है। चिराग पासवान ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया है। चिराग ने कहा है कि जातीय जनगणना से नीतियों को अधिक न्यायसंगत और लक्षित बनाने में मदद मिलेगी।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चिराग पासवान। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, पटना। केंद्र सरकार ने जातीय आधारित जनगणना (Caste Census) को मंजूरी दे दी है। बिहार चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) के मद्देनजर इसे एक बड़े सियासी कदम के रूप में देखा जा रहा है। मोदी सरकार के फैसले पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इसे अपनी जीत बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिराग पासवान ने जातीय जनगणना (Chirag Paswan On Caste Census) को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, प्रधानमंत्री मोदी जी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में जातीय आधारित जनगणना को मंजूरी देकर देशहित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

    'मैं और मेरी पार्टी...'

    उन्होंने आगे लिखा, मैं और मेरी पार्टी की एक लंबे अरसे से मांग रही थी कि देश में जातीय आधारित जनगणना कराई जाए। आज इस मांग को स्वीकृति मिल चुकी है। इसको लेकर मैं देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।

    उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जातीय जनगणना को लेकर मेरे और केंद्र सरकार के बीच कई भ्रांतियां फैलाई गईं। आज का निर्णय इन सभी अफवाहों का स्पष्ट जवाब है।

    पासवान ने एक्स पर लिखा- केंद्र सरकार का यह कदम देश के समावेशी विकास की दिशा में एक बड़ा बदलाव लाएगा। जातीय जनगणना से नीतियों को अधिक न्यायसंगत और लक्षित बनाने में मदद मिलेगी। इससे वंचित तबकों को सशक्त करने की दिशा में ठोस जानकारी और आधार मिलेगा।

    बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी क्या बोले?

    राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "मैं नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद और बधाई देता हूं... जिन्होंने राष्ट्रीय जनगणना में जाति जनगणना को शामिल करने का फैसला किया है।"

    ये भी पढ़ें- Bihar: लोकसभा चुनाव में दूध से जली भाजपा, अब मट्ठा भी फूंक कर पियेगी; कुशवाहा बोले- गंदी राजनीति हुई...

    ये भी पढ़ें- जाति जनगणना कराएगी केंद्र सरकार, मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला