Budget 2025: बजट पर मांझी ने दी सबसे अलग प्रतिक्रिया, विपक्षियों पर चुटकी भी ले ली; बोले- आंसू पोछने के लिए...
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आम बजट में बिहार पर विशेष ध्यान देने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया। वहीं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बजट में बिहार के बुलंदी की तस्वीर तैयार कर दी है।
राज्य ब्यूरो, पटना। हम के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आम बजट में बिहार पर विशेष ध्यान देने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है।
मांझी ने एक्स पर लिखा कि बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद।
डबल इंजन की सरकार में बिहारियों के सपनों को सिर्फ़ पर ही नहीं लग रहे बल्कि बिहार अब खुली हवा में उड़ने को तैयार है।
उन्होंने विपक्षियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज बजट के बाद से बिहार के विरोधियों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहें होंगें।
वैसे बिहार विरोधियों को मेरी सलाह है कि आंसू पोंछने के लिए खादी के गमछे का ही उपयोग कीजिएगा इससे आंसू भी जल्द सूख जाएंगे और हमारे खादी इंडिया के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
मोदी सरकार ने तैयार की बिहार के बुलंदी की तस्वीर : संतोष सुमन
- हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य सरकार में मत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने बजट में बिहार के बुलंदी की तस्वीर तैयार कर दी है। आम बजट में बिहार के विकास की नई पटकथा लिख दी गई है।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मधुबनी पेंटिंग की साड़ी पहन रखी थी जिसने यह संदेश दिया कि बिहार की संस्कृति और कला को भारतवर्ष में बड़े सम्मान के साथ ग्रहण किया जाने लगा है।
- करीब 77 मिनटों के बजट भाषण में बिहार का नौ बार नाम लेना और पांच बड़ी घोषणाएं करना यह बतलाने के लिए काफी है कि केंद्र की एनडीए सरकार बिहार से होकर ही देश का विकास करने में लगी है।
बजट में विशेष सौगात से बिहार के विकास को मिलेगी गति : संजय झा
उधर, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने केंद्रीय बजट पर कहा कि बजट के माध्यम से मिले विशेष सौगात से मिथिला और बिहार के विकास को नयी गति मिलेगी।
बजट में जहां मध्यमवर्ग को आयकर में बड़ी राहत दी गयी है वहीं युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के हित में सर्वसमावेशी दृष्टिकोण के साथ अनेक दूरगामी फैसले लिए गए हैं।
संजय ने कहा कि यह बजट मिथिला और बिहार के लिए कई महत्वपूर्ण सौगात लेकर आया है। इन सौगातों से जहां प्रदेश के विकास को नयी गति मिलेगी वहीं युवाओं, किसानों और उद्यमियों की आय में वृद्धि के लिए नए मार्ग भी खुलेंगे।
यह खुशी की बात है कि नए एयरपोर्ट सहित बिहार की महत्वपूर्ण जरूरतों के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विभिन्न अवसरों पर दिए गए सुझावों को इस बजट में समाहित किया गया है।
कुल मिलाकर यह बजट देश में विकास की क्षेत्रीय असमानता को कम करने तथा बिहार को विकसित प्रदेश बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
संजय ने कहा कि स्वास्थ्यवर्धक मखाना मिथिला का एक प्रमुख कृषि उत्पाद ही नहीं पहचान भी है। देश-दुनिया में तेजी से इसकी मांग बढ़ रही है।
ऐसे में बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना का ऐलान एक क्रांतिकारी फैसला है। महत्वाकांक्षी पश्चिमी कोसी नहर परियाेजना के लिए सहायता की आस इस बजट से पूरी हुई है।
यह भी पढ़ें-
देश में खुलेंगे AI एक्सिलेंस सेंटर, स्किल डेवलपमेंट के लिए भी बड़ी घोषणा; जानिए कितने करोड़ मिले
बजट को लेकर निराश हुए अखिलेश, खल गई एक बात; उधर मुकेश सहनी ने भी दे दी कड़ी प्रतिक्रिया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।