BSEB Inter Exam 2025: इंटर परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी, अगले एग्जाम से पहले ध्यान से पढ़ लें छात्र
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर आने पर रोक लगा दी है। पूर्व में वातावरण में ठंड होने के कारण बोर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर की परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर आने पर रोक लगा दी है।
पूर्व में वातावरण में ठंड होने के कारण बोर्ड ने जूता-मोजा पहनकर आने की अनुमति बोर्ड द्वारा दी गई थी लेकिन मौसम में सुधार होने के बाद छह फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होने वाली परीक्षा में जूता-मोजा पहनकर आने पर रोक लगा दी गई है।
बोर्ड ने परीक्षा में किसी प्रकार के कदाचार न हो इसके लिए हर संभव कदम उठा रहा है। उसी के मद्देनजर जूता-मोजा पहनकर आने पर रोक लगाई गई है।
परीक्षार्थियों ने दी गणित और राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को राज्य के 1677 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई।
बोर्ड की ओर से प्रथम पाली में गणित की परीक्षा आयोजित की गई, वहीं दूसरी पाली में राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई। इंटर की परीक्षा में राज्यभर से 12,92,313 परीक्षार्थी परीक्षा देर रहे हैं।
अब होगी भौतिकी एवं भूगोल की परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर परीक्षा के तीसरे दिन यानी बुधवार को प्रथम पाली में विज्ञान के विद्यार्थी भौतिकी एवं दूसरी पाली में कला के विद्यार्थी भूगोल की परीक्षा देंगे। दूसरी पाली में ही वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी बिजनेस स्टडी की परीक्षा देंगे।
इंटर परीक्षा से सात नकलची निष्कासित, तीन गिरफ्तार
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित इंटर परीक्षा से मंगलवार को सात परीक्षार्थियों को नकल करते पाये जाने पर निष्कासन कर दिया गया।
- इसमें मुजफ्फरपुर से दो, नवादा से दो, मधेपुरा से तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। वहीं परीक्षा में कदाचार करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
इंटर परीक्षा में कदाचार के आरोप में गया में एक निष्कासित
गया में भी मंगलवार को इंटर की परीक्षा हुई। पहली पाली में गणित तो दूसरी पाली में राजनीति शास्त्र की परीक्षा थी। जिसमें पहली पाली में 29, 277 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था।
28,949 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 327 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। वहीं एक परीक्षार्थी प्रवेश के समय चहारदिवारी कूदने के कारण निष्कासित किया गया।
दूसरी पाली में 16,209 परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होना था। लेकिन 15,860 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। वहीं 349 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। जिला शिक्षा पदाधिकारी डा ओम प्रकाश ने बताया कि सभी केंद्र पर शांतिपूर्ण परीक्षा हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।