Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटर एग्जाम में पहले दिन 81 परीक्षार्थी एक्सपेल्ड, सबसे ज्यादा शेखपुर में नकल करते पकड़े गए छात्र; देखें LIST

    इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन बिहार में 81 छात्रों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। सबसे अधिक शेखपुरा जिले से 34 छात्रों को निष्कासित किया गया है। मधेपुरा से 25 गोपालगंज से 8 नवादा से 7 सारण से 3 वैशाली से 2 पटना से 1 और मुंगेर से 1 छात्र को निष्कासित किया गया है।

    By Ravi Kumar(Patna) Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 01 Feb 2025 10:08 PM (IST)
    Hero Image
    परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलते परीक्षार्थी। जागरण

    जागरण संवाददाता, पटना। इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन पूरे राज्य से 81 विद्यार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया।

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक शेखपुरा जिले से 34 विद्यार्थियों को निष्कासित किया गया है।

    जिला - निष्कासन संख्या

    • शेखपुरा - 34
    • मधेपुरा - 25
    • गोपालगंंज - 8
    • नवादा -7
    • सारण - 3
    • वैशाली - 2
    • पटना - 1
    • मुंगेर - 1

    हाजीपुर में ऐसी रही स्थिति

    हाजीपुर, महुआ और महनार अनुमंडल में 69 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को शुरू हुई इंटर परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियाें से 428 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं हाजीपुर में दो छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया। जिले के 69 परीक्षा केंद्रों पर 23,708 परीक्षार्थियों में 23,208 परीक्षार्थी शामिल हुए।

    प्रथम पाली में हाजीपुर अनुमंडल के परीक्षा केंद्र पर 16,186 परीक्षार्थियों में 15,874 शामिल हुए, जबकि 312 अनुपस्थित और दो कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिए गए।

    महनार में 1652 परीक्षार्थियों में 1629 शामिल हुए, जबकि 23 अनुपस्थित रहे। वहीं महुआ में 3974 परीक्षार्थियों में 3940 उपस्थित और 34 अनुपस्थित हो गए।

    दूसरी पाली के दौरान हाजीपुर में 1545 परीक्षार्थियों में 1495 शामिल हुए, जबकि 50 अनुपस्थित रहे। जबकि महनार में 105 में 102 उपस्थित एवं 06 अनुपस्थित तथा महुआ में 246 में 240 उपस्थित और 06 अनुपस्थित रहे। प्रथम दिन दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

    जिले में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन के लिए डीएम यशपाल मीणा और एसपी ललित मोहन शर्मा के अलावा महुआ में एसडीओ किसलय कुशवाहा, एसडीपीओ सुरभ सुमन, महनार में एसडीओ नीरज कुमार, एसडीपीओ प्रीतीश कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया।

    परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं केंद्रों पर तीन लेयर में तलाशी की व्यवस्था की गई है। पहले दिन जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही।

    इंटरमीडिएट परीक्षा से अनुपस्थित रहे 308 परीक्षार्थी

    उधर,इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को औरंगाबाद, दाउदनगर एवं ओबरा के परीक्षा केंद्रों से दोनों पालियों में 308 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

    जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा में 18,608 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिसमें 18,338 उपस्थित हो सके। 220 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

    दूसरी पाली की परीक्षा में 3,422 परीक्षार्थियों को शामिल होना था परंतु 3,434 शामिल हो सके। 88 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। किसी भी केंद्र से कोई परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया है। शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हो रही है।

    यह भी पढ़ें-

    केंद्र ने बिहार के युवाओं की कर दी चांदी, IIT पटना में होने जा रहा बड़ा बदलाव


    चुनावी साल में बिहार के लोगों को मिल गई एक और खुशखबरी, केंद्र ने दे दिया बड़ा गिफ्ट