Bihar Board 12th Exam: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के दूसरे दिन की परीक्षा आज; एग्जाम हॉल के लिए दिशानिर्देश जारी
आज फिर से बिहार बोर्ड के दूसरे दिन की इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा जिला मुख्यालय के अलावा थावे मीरगंज सासामुसा और हथुआ में बनाए ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गोपालगंज। Gopalganj News: रविवार व सरस्वती पूजा के अवकाश के बाद मंगलवार को दूसरे दिन की इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा जिला मुख्यालय के अलावा थावे, मीरगंज, सासामुसा व हथुआ में बनाए गए कुल 33 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा के दौरान कड़ी चौकसी के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों के अलावा बिहार पुलिस बल की तैनाती की के साथ ही उड़नदस्ता टीम भी तैनात रहेगी।
परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट
परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर कर्मियों की तैनाती की गई है। ताकि नियंत्रण कक्ष से परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा सके। परीक्षा को लेकर 156 दंडाधिकारी तथा 66 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है।
परीक्षा हॉल में मोबाइल पर पाबंदी, मीडिया को नहीं मिलेगी एंट्री
-
जिलाधिकारी ने परीक्षा पूर्ण रूप से कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने का निर्देश दिया है। -
इसके तहत वीक्षक को भी मोबाइल आदि साथ रखने पर रोक रहेगी। -
किसी भी परीक्षा केंद्र के अंदर मीडिया को भी प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। -
परीक्षा के दौरान कदाचार होने की स्थिति में केंद्राधीक्षकों के साथ ही वीक्षक पर भी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है।
आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा परीक्षा केंद्र का गेट
परीक्षा में प्रश्न पत्रों का रहेगा 10 सेट
- परीक्षा समिति द्वारा प्रश्न पत्रों का 10 सेट- ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आइ, जे तैयार किया गया है, जिससे हर 10 विद्यार्थी को अलग-अलग सेट का प्रश्न पत्र दिया जाएगा।
- कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे तथा पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था होगी।
- परीक्षार्थियों को ओएमआर उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका एक साथ उपलब्ध कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।