Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 12th Exam: इंटर परीक्षा के पहले दिन बवाल, एंट्री के लिए अड़े छात्र तो पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 11:48 AM (IST)

    बिहार में एक फरवरी से शुरू हुई इंटर परीक्षा के पहले दिन ही कई परीक्षा केंद्रों में जमकर हंगामा हुआ। परीक्षा में देरी से पहुंचे छात्र प्रवेश की मांग पर अड़े रहे इस दौरान अभिभावक भी केंद्र की दीवार से छात्रों को प्रवेश कराते नजर आए। स्थिति को नियत्रंण में करने के लिए पुलिस को कुछ जगहों पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा।

    Hero Image
    छात्रों को समझाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिंहा

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा। इंटर परीक्षा के प्रथम दिन ही शेखपुरा के आरडी कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। निर्धारित समय के बाद केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों को केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं मिलने पर यह हंगामा हुआ।

    परीक्षा से वंचित हुए परीक्षार्थियों ने कॉलेज के गेट को उखाड़ने का प्रयास किया। आक्रोशित परीक्षार्थियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

    कॉलेज के बाहर हंगामा

    आधा घंटा से अधिक समय तक कॉलेज के बाहर उपद्रव होता रहा, यही नहीं विरोध कर रहे लोगों ने सड़क को भी जाम कर दिया। बाद में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिंहा को पहुंचना पड़ा। परीक्षार्थियों ने अनुमंडल पदाधिकारी का भी घेराव किया तथा उनके वाहन के आगे लेटकर उनका मार्ग रोक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहोश हुईं महिला परीक्षार्थी

    परीक्षा से वंचित हुई कई महिला परीक्षार्थी बेहोश हो गई, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। कॉलेज के बाहर जमे परीक्षार्थियों ने बताया वे लोग बरबीघा से शेखपुरा परीक्षा देने के लिए आई हैं।

    निर्धारित समय 9 बजे वे लोग परीक्षा केंद्र पर पहुंच गईं थी तथा कॉलेज के प्रथम गेट से भीतर प्रवेश भी कर गईं थी, मगर कालेज के कर्मियों और परीक्षा ड्यूटी में तैनात लोगों ने कमरे में प्रवेश करने से पहले कॉलेज का दूसरा गेट बंद कर दिया।

    वंचित छात्र दे सकेंगे पूरक परीक्षा

    इधर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया पहली पाली में 9 बजे तक सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश करने का निर्देश था, मगर आरडी कॉलेज सहित कई केंद्र पर कुछ परीक्षार्थी 9 बजे के बाद पहुंचे।

    बोर्ड के नियम कायदों के अनुसार इन्हें केंद्र पर प्रवेश करने नहीं दिया गया। ऐसे परीक्षार्थी छूटी हुई विषय की परीक्षा बाद में होने वाली पूरक परीक्षा में दे सकते हैं।

    दीवार फांदकर परीक्षा केंद्र में छात्राओं को प्रवेश कराते अभिभावक।

    समस्तीपुर : आरबी कालेज इंटर परीक्षा केंद्र पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

    दलसिंहसराय शहर के आरबी कॉलेज परीक्षा केंद्र में जबरन घुसने का प्रयास कर रही छात्राओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया।

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की निर्धारित समय 9 बजे तक परीक्षार्थी के प्रवेश की अनुमति थी। इसके बाद प्रवेश पर रोक थी। 9 बजे आरबी कॉलेज परीक्षा केन्द्र का गेट बंद कर दिया गया।

    लाठीचार्ज करते पुलिस पदाधिकारी।

    इस दौरान परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे दर्जनों छात्राओं ने परीक्षा केंद्र में घुसने का प्रयास किया। जब गेट नहीं खुला तो छात्राओं ने जबरन घुसने का प्रयास किया तो वंहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने छात्राओं पर लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया।

    इस घटना में कई छात्राओं के चोटिल होने की बात सामने आ रही है। लाठी चार्ज का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Board 12th Exam: राज्य के 1677 परीक्षा केंद्रों पर इंटर परीक्षा आज, सेंटर पर जाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान