Bihar Board 12th Exam: राज्य के 1677 परीक्षा केंद्रों पर इंटर परीक्षा आज, सेंटर पर जाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
आज से बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होगी राज्य के 1677 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें 12.92 लाख परीक्षार् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा राज्य के 1,677 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार यानी आज से शुरू होगी। यह 15 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा में राज्य भर से 12.92 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
सामाजिक तत्वों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा के सफल, स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं कड़ाई के साथ संचालन के लिए जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। साथ ही परीक्षा प्रक्रिया में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस बल की भी नियुक्ति
जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक अपने जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षा केंद्रों पर दो सौ मीटर की परिधि में कोई भी अनधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करे।
सभी परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल व पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है।
प्रत्येक जिले में बनाए गए चार-चार मॉडल परीक्षा केंद्र
परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि राज्य के प्रत्येक जिले में चार-चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर केवल छात्राएं परीक्षा देंगी। साथ ही इन केंद्रों पर दंडाधिकारी, वीक्षक सहित सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं रहेंगी।
पटना जिले में चार मॉडल केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें बीएमपी -5 स्कूल, कैंप जेल, आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नया टोला, दयानंद कन्या विद्यालय, मीठापुर और महेश हाई स्कूल, अनिशाबाद शामिल हैं।
आधे घंटे पहले बंद हो जाएगा परीक्षा केंद्र का गेट
अध्यक्ष ने परीक्षार्थियों से कहा है कि परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र में अनिवार्य रूप से प्रवेश कर लें। देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस पाली की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के समय 9.30 बजे से 30 मिनट पहले अर्थात नौ बजे तक प्रवेश करना होगा
- द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली की परीक्षा शुरू होने के समय दो बजे से 30 मिनट पहले यानी 1.30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
इसके बाद आने वाली परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। गेट बंद होने के बाद यदि कोई परीक्षार्थी गेट कूद कर प्रवेश करता है तो उसको परीक्षा से दो साल के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा और प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।
परीक्षा में प्रश्न पत्रों का रहेगा 10 सेट
परीक्षा समिति द्वारा प्रश्न पत्रों का 10 सेट- ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आइ, जे तैयार किया गया है, जिससे हर 10 विद्यार्थी को अलग-अलग सेट का प्रश्न पत्र दिया जाएगा।
कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे तथा पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था होगी। परीक्षार्थियों को ओएमआर उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका एक साथ उपलब्ध कराई जाएगी।
आज बायोलॉजी, फिलॉसफी और इकोनॉमिक्स की होगी परीक्षा
एक फरवरी को प्रथम दिन इंटरमीडिएट की प्रथम पाली में सुबह 9.30 से 12.45 तक बायोलॉजी एवं फिलॉसफी विषय की परीक्षा आयोजित होगी।
दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से 5.15 बजे तक इकनॉमिक्स विषय की परीक्षा आयोजित होगी। पटना जिले में 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिले से कुल 75 हजार, 917 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

सीतामढ़ी: जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित कमला बालिका हाई स्कूल माडल परीक्षा केंद्र का उदघाटन करते डीएम रिची पांडेय।
.jpg)
सीतामढ़ी: माडल परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को गुलाब का फूल, कलम एवं टॉफी देकर स्वागत करते डीएम।

बेगूसराय-बलिया हाई स्कूल सेंटर पर इंटर परीक्षा को लेकर प्रवेश करने लगे परीक्षार्थी ,केंद्र के बाहर परीक्षार्थी व अभिभावकों की भीड़।

बेगूसराय के बीएसएस कॉलेजिएट स्कूल पर लगी परीक्षार्थियों की भीड़।
ये भी पढ़ें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।