Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Jobs 2025: खटाखट नौकरी... बिहार में जल्द निकलने वाली है बंपर भर्ती, लेबर मिनिस्टर ने दी जानकारी

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 03:26 PM (IST)

    बिहार ईएसआई सोसाइटी (Bihar ESI Society) के गठन से राज्य के 17 कर्मचारी राज्य बीमा अस्पतालों और 40 टाइ-अप चिकित्सा केंद्रों के संचालन में मदद मिलेगी। श ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहार में जल्द निकलने वाली है बंपर भर्ती, लेबर मिनिस्टर ने दी जानकारी

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार ईएसआई सोसाइटी (Bihar ESI Society) का गठन अंतिम चरण में है। इसके गठन से राज्य के 17 कर्मचारी राज्य बीमा अस्पतालों और 40 टाइ-अप चिकित्सा केंद्रों के समूचित संचालन में मदद मिलेगी। साथ ही बीमित कर्मचारियों को उनसे संबंधित योजनाओं और उस मद में आवंटित राशि को इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही ईएसआई अस्पतालों के संचालन में सुविधा होगी और जिन पदों के लिए चिकित्सकों तथा अन्य कर्मियों की कमी है, उन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया भी जल्द सुनिश्चित हो सकेगी। श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को नियोजन भवन के सभाकक्ष में पत्रकारों को दी।

    कौन-कौन मौजूद रहा?

    इस अवसर पर विभाग के सचिव दीपक आनंद, विशेष सचिव राजीव रंजन, विशेष सचिव आलोक कुमार, श्रमायुक्त राजेश भारती, नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक श्याम बिहारी मीणा और संयुक्त सचिव राजीव रंजन मौजूद थे। मंत्री संतोष कुमार सिंह ने पत्रकारों के समक्ष टेबल कैलेंडर और डायरी का भी विमोचन किया।

    6 महीनों में 45 हजार से अधिक युवाओं को दी नौकरी

    उन्होंने बताया कि नेशनल पोर्टल पर बिहार के 24 लाख से ज्यादा कामगारों का निबंधन हो चुका है। इसमें 4 लाख 11 हजार वैसे कर्मचारी भी पंजीकृत हैं जो राज्य कर्मचारी बीमा के तहत निंबधित हैं।

    उन्होंने बताया कि पिछले छह माह में विभाग के माध्यम से 45 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

    ईएसआई अस्पतालों को मिलते हैं 150 करोड़ रुपये

    उन्होंने बताया कि ईएसआई अस्पतालों को हर साल 150 करोड़ रुपये से अधिक राशि दी जाती है, लेकिन अब तक सोसाइटी का गठन नहीं होने से 10 करोड़ रुपये ही खर्च हो पाता था।

    केंद्र सरकार से बिहार ईएसआई सोसाइटी का गठन की मंजूरी मिल गई है और इस गठित सोसाईटी की अधिसूचना अगले सप्ताह तक जारी होगी।

    विभाग के सचिव दीपक आनंद ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना से संबंद्ध अस्पतालों को ईएसआइ से जोड़े जाने से बीमित व्यक्तियों को सीधा लाभ मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- Bihar Jobs 2025: 'स्वच्छता साथी' के पदों पर भर्ती, MSc डिग्री वाले भी लाइन में लगे; इतनी मिलेगी सैलरी

    ये भी पढ़ें- BPSC ने जारी किया BAO और SDAO का रिजल्ट, सोम पाल और अरविंद यादव बने टॉपर; यहां देखें पूरी लिस्ट