BPSC Bihar Board 12th Admit Card: इंटर वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 9 जनवरी तक कर सकेंगे डाउनलोड
इंटर वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। छात्र 9 जनवरी तक समिति की वेबसाइट http//seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 10 से 20 जनवरी तक किया जाएगा। वहीं मुख्य परीक्षा फरवरी में आयोजित होगी। इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में 1289601 और मैट्रिक परीक्षा में कुल 1581079 विद्यार्थी शामिल होंगे।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, इंटर वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। प्रायोगिक परीक्षा का एडमिट कार्ड 9 जनवरी तक समिति की वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड रहेगा। प्रायोगिक परीक्षा 10 से 20 जनवरी तक निर्धारित परीक्षा केंद्र पर होगी।
परीक्षा समिति ने कहा है कि सभी शिक्षण संस्थान प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड उपलब्ध कराएंगे। संस्थान अपने यूजर आइडी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ परीक्षार्थियों को देंगे।
परीक्षार्थी अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से एडमिट कार्ड प्राप्त करेंगे। यह एडमिट कार्ड सेंटअप परीक्षा में सफल विद्यार्थियों के लिए मान्य है।
दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए लेखक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से संपर्क करना होगा। परीक्षा समिति ने कहा है कि दिव्यांग परीक्षार्थियों को जो स्वयं लिखने में असर्मथ हैं, उनके अनुरोध के आधार पर श्रुतिलेखक उपलब्ध कराया कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त दिव्यांग अभ्यर्थी अपना श्रुतिलेखक भी ला सकते हैं।
श्रुतिलेखक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिव्यांजन को परीक्षा प्रारंभ होने के एक सप्ताह पूर्व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा। समिति ने कहा है कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा हो तो हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये केवल प्रायोगिक परीक्षा का एडमिट कार्ड है। मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा।
फरवरी में होगी परीक्षा
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर मीडिएट और मैट्रिक परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार यूपी, सीबीएसई समेत अन्य राज्यों के शेड्यूल के बाद बिहार बोर्ड ने परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है।
- बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 17 से 25 फरवरी तक किया जाएगा। इंटर की परीक्षा एक फरवरी से शुरू होगी और 15 फरवरी तक चलेगी। वहीं परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा।
- इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में कुल 12,89,601 विद्यार्थी और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में कुल 15,81,079 विद्यार्थी शामिल होंगे।
पिछले साल 15 से 23 फरवरी तक हुआ परीक्षा का आयोजन
पिछले साल बिहार बोर्ड ने बीएसईबी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 15 से 23 फरवरी 2024 के बीच किया था। परीक्षा में कुल 16 लाख छात्र- छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम 23 मार्च 2024 को जारी किया गया था।वहीं बिहार 10वीं के परिणाम 31 मार्च 2024 को जारी किए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।