BPSC Protest: ये हैं बीपीएससी परीक्षार्थियों की 4 प्रमुख मांगें, खान सर को लेकर भी कह दी बड़ी बात
बीपीएससी की एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के दोबारा कराने के लिए परीक्षार्थी अभी तक अडिग हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि बापू परीक्षा परिसर की रद परीक्षा चार जनवरी को पटना के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों ने आयोग के सामने 4 प्रमुख मांगें रखे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि 9 दिन बाद भी वार्ता की पहल नहीं की गई है।

जागरण संवाददाता, पटना। BPSC Student Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के दोबारा आयोजन को लेकर गर्दनीबाग धरना स्थल पर नौवें दिन भी अभ्यर्थी अडिग रहे। वहीं, आयोग ने स्पष्ट कर दिया कि बापू परीक्षा परिसर की रद परीक्षा चार जनवरी को पटना स्थिति विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
शुक्रवार को धरनार्थियों को समर्थन देने के लिए खान सर और रहमान सर भी पहुंचे। लगभग तीन घंटे तक दोनों छात्रों की मांगों को जायज बताते हुए बीपीएससी को आड़े हाथ लिया। कुछ छात्रों ने कहा कि बाहरी दखल से अभ्यर्थियों के सत्याग्रह पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
कई शिक्षक श्रेय लेने के लिए धरना स्थल की परिक्रमा कर रहे हैं। खान जी धरना स्थल से जाने लगे तो कुछ छात्रों ने उनके विरुद्ध नारेबाजी की। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी मांगों को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाए। शाश्वत शेखर का कहना है कि कुछ शिक्षक धरना स्थल को अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए कर रहे हैं।
बीपीएससी अभ्यर्थियों की प्रमुख मांगें
- एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को रद कर नए सिरे से आयोजन किया जाए
- प्रश्न पत्र की तैयारी से लेकर परीक्षा आयोजित कराने की पूरी प्रक्रिया की गहन जांच हो
- प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए एसओपी बने, ताकि छात्रों को अनावश्यक परेशानी नहीं हो
- अज्ञात लोगों के विरुद्ध किए गए एफआइआर में परीक्षार्थियों का नाम शामिल नहीं किया जाए
अभ्यर्थियों का कहना है कि नौ दिन बाद भी आयोग या प्रशासन की ओर से वार्ता की पहल नहीं की गई है। छात्रों के धैर्य की परीक्षा ली जा रही है।
वहीं, बीपीएससी मार्च के लिए अभ्यर्थी धरना स्थल से नहीं निकलें, इसके लिए प्रमुख गेटों को बंद कर आने-जाने वालों पर पुलिस नजर रख रही थी।
काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। एमएलसी वंशीधर ब्रजवासी भी गीत-संगीत मंडली के साथ पहुंचे थे, लेकिन मंडली को निराश हाथ लगी। बगैर प्रस्तुति के ही लौटना पड़ा।
वंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि अभ्यर्थियों की मांग जायज है। बीपीएससी को इनसे बातचीत की पहल करनी चाहिए।
समान अवसर को ध्यान में रखकर विचार करे आयोग
अभ्यर्थियों का कहना है कि बापू परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों की संख्या 12 हजार से अधिक है। एक केंद्र पर सामान्य तौर पर 500-600 अभ्यर्थियों की परीक्षा होती है।
बापू परीक्षा परिसर 20 से अधिक केंद्रों के बराबर है। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग डैशबोर्ड पर लिंक जारी कर परीक्षार्थियों का पक्ष जान लें। उसके आधार पर निर्णय सभी को स्वीकार होगा।
ED Raid in Bihar: चिराग पासवान के करीबी नेता के घर ED की ताबड़तोड़ छापामारी, इस मामले में हुआ एक्शन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।