BSEB 10th Exam: बिहार बोर्ड ने बदले कई परीक्षा केंद्र, लिस्ट में कुल 10 जिले; डाउनलोड करें नया एडमिट कार्ड
BSEB Bihar Board 10th Exam 2025 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 10 जिलों के 12 परीक्षा केंद्रों में कुछ कारणों की वजह से ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने राज्य के 10 जिलों में मैट्रिक परीक्षा (माध्यमिक परीक्षा) के 12 परीक्षा केंद्रों का परिवर्तन किया है। इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को अब दूसरे केंद्रों पर परीक्षा देनी होगी।
जिन जिलों में परीक्षा केंद्र का बदलाव किया है। उनमें मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, बक्सर, गया और सिवान जिला शामिल है।
यहां से डाउनलोड कर सकते हैं नया प्रवेश पत्र
जिन परीक्षा केंद्रों का बदलाव किया गया है, वहां के परीक्षार्थियों के लिए संशोधित मूल प्रवेश पत्र जारी किया गया है। विद्यार्थी परीक्षा समिति के वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर परिवर्तित परीक्षा केंद्र का संशोधित मूल प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा समिति ने निर्देश दिया है कि विद्यार्थी मूल प्रवेश पत्र अपने विद्यालय के प्रधान से संपर्क कर उनके हस्ताक्षर और मुहर के साथ प्राप्त करेंगे और प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में शामिल होंगे।
17 से 25 फरवरी तक आयोजित होगी मैट्रिक परीक्षा
बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित होगी। परीक्षा समिति ने कहा है कि परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में किया गया है।
इसलिए उनका यह दायित्व होगा कि वे अपने जिले में परिवर्तित एवं संशोधित परीक्षा से संबद्ध विद्यालायों के सभी परीक्षार्थियों को इससे अवगत कराते हुए उनका संशोधित प्रवेश पत्र उन्हें ससमय प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षा समिति के द्वारा कहा कि यदि किसी भी छात्र या छात्रा को कठिनाई होती है तो वह मोबाइल नंबर -9431057268 पर संपर्क कर सकते हैं।
अंग्रेजी और हिंदी की हुई परीक्षा
इंटरमीडिएट परीक्षा के चौथे दिन गुरुवार को पहली पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा हुई। पहली पाली में विज्ञान और वाणिज्य के 6,71,023 परीक्षार्थियों के लिए सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे तक परीक्षा आयोजित हुई।
दूसरी पाली में कला संकाय एवं वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए हिंदी विषय परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें शामिल होने के लिए 5,98,572 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था।
दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक आयोजित की गई। पटना जिले के सभी 85 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालित हुई।
7 तारीख को होगी केमेस्ट्री और अंग्रेजी की परीक्षा
इंटर परीक्षा पांचवे दिन शुक्रवार को पहली पाली में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए केमेस्ट्री विषय की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे तक आयोजित होगी।
जबकि दूसरी पाली में कला संकाय एवं वोकेशनल कोर्स परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक संचालित होगी।
यह भी पढ़ें-

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।