Bihar Board Exam: बिहार बोर्ड परीक्षा में भूलकर भी न करें यह गलती, नहीं तो 2 साल के लिए होंगे निष्कासित
बिहार बोर्ड परीक्षा में दीवार फांदने वालों के लिए बड़ी खबर है। अब अगर परीक्षा शुरू होने के बाद दीवार फांदते हैं तो 2 साल के लिए निष्कासित किए जा सकते हैं। इंटरमीडिएट 2024 की वार्षिक परीक्षा एक से 15 फरवरी और मैट्रिक 2024 की वार्षिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी और परीक्षा केंद्र में सही समय पर प्रवेश करना होगा।

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट 2024 की वार्षिक परीक्षा एक से 15 फरवरी और मैट्रिक 2024 की वार्षिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित होगी। दोनों परीक्षा में कुल 28 लाख, 75 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है। जिसमें इंटरमीडिएट 12.90 लाख और मैट्रिक में 15.85 लाख विद्यार्थी शामिल हैं।
बिहार बोर्ड ने परीक्षा को लेकर गाईडलाइन जारी किया है। जिसमें बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा दो पालियाें में आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी। इससे पहले विद्यार्थियों को नौ बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर जाना होगा।
दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी। दूसरी पाली के विद्यार्थियों को दोपहर डेढ़ बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर जाना होगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वारा बंद कर दिया जाएगा। गेट बंद हो जाने के बाद अगर परीक्षार्थी दीवार कूद कर अंदर प्रवेश करता है तो उसे दो साल के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा।
साथ ही परीक्षार्थी पर प्राथमिक दर्ज की जाएगी। चारदीवारी कूद कर अंदर प्रवेश करना घृणित अपराध श्रेणी में माना जाएगा। यदि केंद्राधीक्षक की इसमें मिली भगत होती है उस पर परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले गेट पर परीक्षार्थियों की गहनता से तलाशी ली जाएगी। लड़कियों के परीक्षा केंद्र पर महिला कर्मी तैनात रहेंगे। प्रत्येक केंद्र पर लड़कियों की जांच महिला कर्मी करेगी।
एक बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी
परीक्षा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे। एक बेंच से दूसरे बेंच के बीच पर्याप्त दूरी रखी जाएगी। इसी आधार पर परीक्षा केंद्र में बेच-डेस्क की व्यवस्था की जाएगी। प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक के अनुपात में वीक्षकों के प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
लेकिन प्रत्येक परीक्षा हाल में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे। सभी वीक्षक प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली की परीक्षा शुरू होने के पूर्व विहित घोषणा-पत्र में अंकित करेंगे कि इनके प्रभार के अंतर्गत 25 परीक्षार्थियों की जांच इनके द्वारा कर ली गई है तथा उनके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।
इन चीजों पर रहेंगी पाबंदी
केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लुटूथ तथा अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर प्रत्येक पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है। अलावा इसके प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसी कैमरों को भी लगाने का निर्देश दिया गया है।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के अलावा पुलिस पदाधिकारी तथा सुरक्षा के पुलिस कर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया गया है। अलावा इसके परीक्षा अवधि में जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें
बिहार की यूनिवर्सिटी से हटाए जाएंगे कई पुराने विषय, नए सब्जेक्ट को जोड़ने की तैयारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।