Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSSC Exam: इस तारीख के बाद नहीं डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड, 28 जनवरी को होगी इन विभागों के अवर निरीक्षक पद की परीक्षा

    Updated: Sun, 07 Jan 2024 09:41 PM (IST)

    बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की ओर से मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में अवर निरीक्षक मद्य निषेध एवं निगरानी विभाग में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए संयुक्त प्रारंभिक लिखित परीक्षा 28 जनवरी को होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों का ई-प्रवेश पत्र आयोग के वेबसाइट पर 11 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा। ई-प्रवेश पत्र के माध्यम से भी अभ्यर्थी डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल होंगे।

    Hero Image
    BPSSC Exam: इस तारीख के बाद नहीं डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड, 28 जनवरी को होगी अवर निरीक्षक पद की परीक्षा

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की ओर से मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में अवर निरीक्षक मद्य निषेध एवं निगरानी विभाग में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए संयुक्त प्रारंभिक लिखित परीक्षा 28 जनवरी को होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए अभ्यर्थियों का ई-प्रवेश पत्र आयोग के वेबसाइट पर 11 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा। ई-प्रवेश पत्र के माध्यम से भी अभ्यर्थी डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल होंगे। उन्हें प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजा जाएगा।

    परीक्षा 28 जनवरी की सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9.30 बजे उपस्थिति दर्ज करना होगा। परीक्षा केंद्रों में सुबह साढ़े 10 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति होगी।

    11 तक ही डाउनलोड हो सकेगा प्रवेश पत्र

    आयोग के वेबसाइट https://bpssc.bih.nic.in से 11 जनवरी तक ही प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। बाद में ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो सकेगा। समय पर प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाने वाले अभ्यर्थी 24 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आयोग के हार्डिंग रोड कार्यालय से डुप्लिकेट ई-प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

    वेबसाइट पर जारी किया जा रहा ओएमआर सीट का प्रतिरूप

    अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आयोग की वेबसाइट पर प्रारंभिक लिखित परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिका पर मुद्रित निर्देश का प्रतिरूप दिया जा रहा है। आयोग ने बताया है कुछ अभ्यर्थियों के द्वारा ओएमआर आधारित उत्तर पुस्तिका पर वांछित सूचना निर्देश के अनुसार नहीं भरते, इसके कारण उम्मीदवारी रद हो जाती है।

    यह भी पढ़ें -

    Bihar Politics: राजद के लिए इन 5 लोकसभा सीट को जीतना अब आसान नहीं, मिल रही बड़ी चुनौती, पढ़िए समीकरण

    Bihar Politics: 'सिर पर कफन बांधकर निकाला हूं बिहार को...', मधुबनी में चिराग पासवान का हल्ला बोल; नीतीश सरकार को दी चुनौती