BPSC TRE 1 : बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए तीन जरूरी खबरें, 32 जिलों में इस दिन से पढ़ाने लगेंगे नए शिक्षक
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से शिक्षक बहाली के पहले चरण में चयनित 1 लाख 20 हजार नए शिक्षकों के लिए तीन अहम जानकारियां हैं। प्रदेश में अब तक 32 जिलो ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से चयनित 1 लाख 20 हजार नए शिक्षकों में से अब तक 32 जिलों के लगभग 90 हजार शिक्षकों को स्कूलों में योगदान करा दिया है।
अभी 6 जिलों भागलपुर, मोतिहारी, मधुबनी, बक्सर, सहरसा और बांका में शिक्षकों को स्कूलों में योगदान नहीं कराया जा सका है। गुरुवार को शिक्षा विभाग में नवचयनित शिक्षकों को स्कूलों में योगदान मामले की समीक्षा की।
शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को 11 से 21 नवंबर तक नवचयनित शिक्षकों को स्कूलों में योगदान कराने के लिए कहा था।
शिक्षकों को स्कूलों में योगदान कराने को लेकर शिक्षा विभाग ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ ही स्कूलों के प्राधानाध्यापकों की दीपावली और छठ की छुट्टी रद्द कर दी थी।
हालांकि, जिन जिलों में शिक्षकों का योगदान करा दिया गया है, वे अब छठ की छुट्टी का उपयोग कर सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्कूलों का आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैंडम किया जा रहा है।
चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा शीघ्र ही मिलेगा
प्रदेश के करीब चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा जल्द मिलेगा। शिक्षा विभाग ने नियमावली तैयार कर लिया है, जिसके कैबिनेट से मंजूरी लेने की तैयारी चल रही है।
नियमावली पर स्वीकृति मिलने के बाद नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा लेकर, उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाएगा।
सक्षमता परीक्षा पास करने के लिए तीन मौके नियोजित शिक्षकों को मिलेगा। इसको लेकर बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 तैयार की गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इन शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा लेगी।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक कहे जाने की बात नियमावली में है, जिस शब्द को हटाने को लेकर बड़ी संख्या में सुझाव विभाग को प्राप्त हुए हैं।
विशिष्ठ शब्द को हटाने पर विभाग विचार किया जा रहा है। परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों का संवर्ग जिला स्तरीय होगा।
यह भी प्रावधान किया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग से सफल हुए नियोजित शिक्षक और अपने पुराने स्कूल में ही रहना चाहते हैं तो उन्हें सक्षमता परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी।
19 व 20 को पहले से छठ का अवकाश घोषित
शिक्षा विभाग ने जिलों को जारी किए गए निर्देश में कहा है कि 19 और 20 नवंबर को छठ पूजा की छुट्टी घोषित है। इन दो दिनों में बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों का स्कूलों में योगदान नहीं होगा।
इसलिए जो शिक्षक योगदान देने से बच जाएंगे, उनका हर हाल में 21 नवंबर को योगदान करा दिया जाएगा। ताकि, 22 नवंबर से स्कूल खुलने के बाद सभी नए शिक्षक बच्चों को पढ़ाना शुरू कर देंगे।
इसको लेकर विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है।
मालूम हो कि विभाग ने आठ नवंबर को जारी निर्देश में कहा था कि 21 नवंबर तक सभी शिक्षकों का योगदान करा लिया जाये। इसी पत्र के आलोग में विभाग उक्त आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।