BPSC Teacher Update: 2839 नवनियुक्त शिक्षकों को आज से कैंप में मिलेगा पदस्थापन पत्र, इन कागजातों का लाना जरूरी
Bihar Teacher School Allotment शुक्रवार को पहले दिन के कैंप में नौवीं व दशवीं के 841 नवनियुक्त अध्यापकों को पद स्थापन पत्र दिया जाएगा। जिसमें उर्दू गण ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अररिया। Bihar Teacher Updates: बीपीएससी से चयनित औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले 2839 अध्यापकों को शुक्रवार से पदस्थापन पत्र वितरण किया जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में 17,18 व 21 नवंबर को कैंप का आयोजन होगा। कैंप में दस काउंटर बनाए गए हैं। विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों, कर्मियों व पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अलग अलग काउंटर पर अलग अलग अधिकारी तैनात रहेंगे। दस बजे दिन से विद्यालय पद स्थापन पत्र वितरण किया जाएगा।
इन कागजातों का लाना जरूरी
नवनियुक्त अध्यापकों को आदेश दिया गया है कि पदस्थापन पत्र प्राप्त करने के लिए काउंसिलिंग पत्र, औपबंधिक नियुक्ति पत्र की हस्ताक्षरित घोषणा पत्र प्रति, सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित प्रति, पूर्व से नियोजित शिक्षक या भारत सरकार या राज्य सरकार में पूर्व से नियुक्त कर्मी, पदाधिकारी को निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा पूर्व में निर्गत आदेश का प्रति लाना अनिवार्य होगा।
पद स्थापन पत्र की प्राप्ति के दो दिनों के अंदर पदस्थापन विद्यालय में योगदान करना है। जो अभ्यर्थी बाइट या डाइट, एससीआरटी, विपार्ड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, वे निर्धारित तिथि को पद स्थापन पत्र लेने एवं विद्यालय में योगदान करने अवश्य आएंगे।
पहले दिन 841 अभ्यर्थियों को मिलेगा पत्र
शुक्रवार को पहले दिन के कैंप में नौवीं व दशवीं के 841 नवनियुक्त अध्यापकों को पद स्थापन पत्र दिया जाएगा। जिसमें उर्दू, गणित, फारसी, विज्ञान व संस्कृत के अभ्यर्थी शामिल रहेंगे। शनिवार को कक्षा एक से पांच के नव नियुक्त शिक्षकों को पदस्थापन पत्र वितरण होगा। इसमें बंगला विषय के सहित जनरल विषयों के कुल 976 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 21 नवंबर को लगने वाली कैंप में 1022 अभ्यर्थियों को पद स्थापन पत्र दिया जाएगा। इसमें कक्षा एक से पांच और कक्षा नौवीं एवं दसवीं के नव नियुक्त शिक्षक शामिल रहेंगे।
नियोजित शिक्षकों को लाना होगा यह दस्तावेज
डीइओ राज कुमार ने बताया कि पद स्थापन पत्र मिलने के बाद योगदान की स्वीकृति के लिए जरूरी कागजात जमा करना होगा। नियोजित शिक्षकों के मामले में नियुक्ति प्राधिकार (नियोजन इकाई) से प्राप्त अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रति, विद्यालय भवन से बकाया, आरोप आदि लंबित नहीं रहने संबंधि प्रमाण पत्र, नियुक्ति प्राधिकार (नियोजन इकाई) के सक्षम प्राधिकार से विरमन आदेश की प्रति कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।
इसी प्रकार भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी विभाग में कार्यरत नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों के मामले में अपने वर्तमान कार्यालय से विरमन पत्र एवं बकाया आरोप आदि लंबित नहीं रहने से संबंधित प्रमाण पत्र देना जरूरी होगा। बताया कि नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों को वांछित कागजातों के साथ योगदान करने के लिए उपस्थित होने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित है।
कक्षा एक से पांच तक के 1649 शिक्षक
डीईओ ने बताया कि इन अध्यापकों में कक्षा एक से पांच के 1649, कक्षा नौ से दस के 706 और कक्षा 11 व 12 के 484 शामिल हैं। प्लस टू उवि में पद स्थापन पत्र वितरण को लेकर सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। 17,18,21 नवंबर को कैंप लगेगा। जिसमें दस काउंटर बनाए गए हैं।
सभी काउंटर पर पदाधिकारी और कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। नोडल पदाधिकारी के रूप में डीपीओ स्थापना रवि रंजन रहेंगे। इसके अलावा सभी काउंटर पर अलग अलग अधिकारियों की प्रतिनुयक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी 10 बजे पूर्वाह्न से उपस्थित होकर निर्धारित काउंटर पर चयनित अध्यापकों को पद स्थापन पत्र देंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।