Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher News: शिक्षक के 1.13 लाख सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन की आज अंतिम तिथि, निबंधन रद्द को लेकर बड़ी जानकारी

    By Jai Shankar BihariEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 10:36 AM (IST)

    BPSC Teacher Phase 2 Recruitment संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक (शिक्षक नियुक्ति) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि कक्षा एक से पांच तक को छोड़कर विज्ञाप ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहार शिक्षक भर्ती चरण-2 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। BPSC TRE 2.0: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन व शुल्क जमा करने की शुक्रवार को अंतिम तिथि है।

    संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक (शिक्षक नियुक्ति) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि कक्षा एक से पांच तक को छोड़कर विज्ञापन संख्या (27/2023) के अंतर्गत सभी श्रेणी की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए निबंधन व भुगतान के लिए आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर लिंक 17 नवंबर तक उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुल्क जमा नहीं करने पर निबंधन होगा रद्द

    यदि कोई अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं और शुल्क जमा नहीं करते हैं, तो उनका निबंधन रद्द कर दिया जाएगा। शुक्रवार तक निबंधन और शुल्क जमा की प्रक्रिया पूर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के ही आवेदन 25 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।

    वहीं, प्राथमिक (कक्षा एक से पांच) की परीक्षा में शामिल होने के लिए निबंधन, शुल्क व आवेदन के लिए लिंक 25 नवंबर तक उपलब्ध होगा। पहले चरण की रिक्त सीटें और एससी-एसटी विद्यालयों की नियुक्तियों को समाहित करने पर दूसरे चरण में एक लाख 22 हजार 16 सीटों पर प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।

    रजिस्ट्रेशन, शुल्क व आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने वाले अभ्यर्थी सात से 10 दिसंबर तक परीक्षा में शामिल होंगे। प्राथमिक के लिए पहले चरण की नौ 431 पदों पर नियुक्ति होगी।

    यह भी पढ़ें:

    BPSC Teacher Update: बीपीएससी पर झूठा आरोप लगाने वालों संभल जाओ वरना...चेयरमैन अतुल प्रसाद ने दी कड़ी चेतावनी

    Tejashwi Yadav: BJP के यादव सम्मेलन पर तेजस्वी यादव ने सधे अंदाज में दिया जवाब, बोले- इसमें समस्या क्या है?