Bihar Shikshak Bharti : शिक्षकों को किस जिले में कहां मिलेगा नियुक्ति पत्र, क्या हैं दिशा-निर्देश? एक जगह पढ़ें पूरी जानकारी
बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र मिलेगा। कई सफल अभ्यर्थियों को पटना गांधी मैदान में सीएम के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं बाकी बचे अभ्यर्थियों को उनके जिले में ही नियुक्ति पत्र मिलेगा। अरवल जिले में इंडोर स्टेडियम में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

जागरण टीम, पटना/भागलपुर/मुजफ्फरपुर। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित अध्यापकों को आज औपबंधित नियुक्ति पत्र वितरित की जाएगी। इसको लेकर सभी जिलों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अभ्यर्थियों के बैठने- उठने से लेकर चाय नाश्ता पानी का भी इंतजाम किया गया है। कई सफल अभ्यर्थियों को पटना गांधी मैदान में सीएम के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं, बाकी बचे अभ्यर्थियों को उनके जिले में ही नियुक्ति पत्र मिलेगा।
जहानाबाद में यहां मिलेगा नियुक्ति पत्र
जहानाबाद में आज 410 सफल अभ्यर्थियों को जहानाबाद गांधी मैदान में सांसद, विधायक, डीएम के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। गांधी मैदान में तैयारी पूरी नियुक्ति पत्र देने के लिए स्थानीय गांधी मैदान में बड़ा पंडाल बनाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पंडाल में 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
अरवल के इंडोर स्टेडियम में मिलेगा नियुक्ति पत्र
अरवल के इंडोर स्टेडियम में शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि जिले में 1147 बीपीएससी पास शिक्षक हैं, जिसमें 941 शिक्षकों की इंडोर स्टेडियम में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। प्रभारी मंत्री तेज प्रताप यादव और जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए कुल 9 काउंटर बनाए गए हैं, जहां 100-100 शिक्षकों को अलग-अलग काउंटर पर नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। इंडोर स्टेडियम में सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी। सभी प्रकार की सुविधा शिक्षकों को दी जाएगी।
छपरा : राजेंद्र स्टेडियम में मिलेगा नियुक्ति पत्र
राजेंद्र स्टेडियम में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित अध्यापकों को गुरुवार को औपबंधित नियुक्ति पत्र वितरित अपराह्न 3:00 बजे से किया जाएगा। करीब 25 सौ शिक्षकों को विज्ञान और प्राद्योगिकी विभाग के मंत्री -सह-प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में वितरित किया जाएगा। इस समारोह में सारण जिले के सांसद, विधायक, विधान पार्षद जिला परिषद अध्यक्ष नगर निगम की महापौर को आमंत्रित किया गया है।
गया में यहां मिलेगा नियुक्ति पत्र
गया में आज 12 स्थानों पर 3: 30 बजे के बाद नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इन स्थानों पर मिलेगा नियुक्ति पत्र 1 : महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया 2 : प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, शेरघाटी 3 : अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, गया 4 : रंगलाल प्लस टू उच्च विद्यालय शेरघाटी 5 : प्रखंड संसाधन केंद्र, इमामगंज 6 : प्रखंड सभागार, मोहनपुर 7 : टिकारी राज इंटर विद्यालय, टिकारी 8 : रामानुग्रह उच्च विद्यालय,वजीरगंज 9 : प्रखंड संसाधन केंद्र, कोंच 10 : प्रखंड सभागार, गुरुआ 11 : प्रखंड संसाधन केंद्र नीमचक बथानी 12 प्रखंड संसाधन केंद्र, बाराचट्टी
आरा : डीआरसीसी केंद्र में आज 600 शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
भोजपुर जिले में बीपीएससी के द्वारा चयनित 600 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जिला प्रशासन के द्वारा धनुपरा के ( जिला पंजीकरण सह परामर्श केंद्र) डीआरसीसी केंद्र में गुरुवार को दिया जाएगा।
आरा में डीआरसीसी केंद्र परिसर में बड़े स्क्रीन पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री के द्वारा वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किए जाने के साथ यहां के कार्यक्रमों के संबंध में भी वेबकास्टिंग की जाएगी। कार्यक्रम में जिले के सभी मंत्री, सांसद, एमएलसी, विधायक और अन्य बड़े जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।
डीआरसीसी के प्रबंधक रविशंकर प्रसाद ने बताया कि डीएम के निर्देश पर बड़ा एलईडी लगाने के साथ मंच बनाने समेत सभी प्रकार की तैयारी को पूरा कर लिया गया है। कार्यक्रम दोपहर बाद शुरू होगा।
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने को लेकर नव नियुक्त बीपीएससी के द्वारा चयनित शिक्षकों में खुशी की लहर देखी जा रही है। नियुक्ति पत्र मिलने के साथ उनकी ड्यूटी शिक्षा विभाग में शुरू हो जाएगी।
सासाराम : नियुक्ति पत्र वितरण को ले बनाए गए हेल्प डेस्क
आज न्यू स्टेडियम फजलगंज में बीपीएससी से उत्तीर्ण नवनियुक्त शिक्षकों को वितरित किए जाने वाले नियुक्ति पत्र से संबंधित तैयारी पूरी कर ली गई है। तीन हेल्प डेस्क समेत 22 काउंटर बनाए गए हैं। जहां पर जिले के प्रभारी मंत्री जयंत राज तदर्थ नियुक्ति बाटेंगे।
नियुक्ति पत्र बांटने के लिए प्रखंडवार काउंटर बनाया गया है, जहां पर संबंधित प्रखंड से जुड़े शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। प्रत्येक काउंटर पर अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। हेल्प डेस्क का संचालन सुबह 10 बजे से किया जाएगा।
शेखपुरा : नियुक्ति पत्र के लिए 12 बजे तक पहुंचे
शिक्षकों को समाहरणालय के परेड ग्राउंड पर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। जन संपर्क पदाधिकारी ने बताया जिला के प्रभारी मंत्री शीला मंडल नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगी। नियुक्ति पत्र वितरण के लिए परेड ग्राउंड पर मंच के साथ बड़ी तैयारी की गई है।
नियुक्ति पत्र के लिए नव नियुक्त शिक्षकों को 12 बजे तक परेड ग्राउंड पर बुलाया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया 12 बजे तक सभी नव नियुक्त शिक्षकों को अपनी रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है और उसके बाद तीन बजे से नियुक्ति पत्र देने का काम शुरू किया जाएगा।
औरंगाबाद में यहां मिलेगा नियुक्ति पत्र
नियुक्ति पत्र का वितरण जिला मुख्यालय के गेट स्कूल के मैदान में किया जाएगा। डीपीओ स्थापना दयाशंकर सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय में 3200 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है। नियुक्ति पत्र मिलने के उपरांत शिक्षक संबंधित विद्यालय में अपना योगदान देंगे।
नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान चयनित शिक्षकों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए सभी तरह की तैयारी की गई है।
यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Recruitment: बीपीएससी पास अभ्यर्थियों को कहां मिलेगी पोस्टिंग? नीतीश सरकार का ये है प्लान
बक्सर : मंत्री मो. आफाक आलम शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र
राज्य के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री मो. आफाक आलम शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। किला मैदान में 1378 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
बेगूसराय में यहां मिलेगा नियुक्ति पत्र
आज शहर के गांधी स्टेडियम में 4494 बीपीएससी शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसके लिए 17 काउंटर बनाए गए हैं, इसमें दो काउंटर को रिजर्व रखा गया है।
गोपलगंज : मिंज स्टेडियम में बांटा जाएगा नियुक्ति पत्र
शहर के मिंज स्टेडियम में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर बीपीएसपी परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। शिक्षा विभाग के स्तर पर इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए स्टेडियम में अलग-अलग काउंटर बनाकर वहां कर्मियों की तैनाती की गई है।
समारोह में शामिल होने के लिए जिले के प्रभारी मंत्री के अलावा सांसद, विधायक व विधान परिषद सदस्य को आमंत्रित किया गया है। समारोह में डीएम सहित अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
भभुआ : चयनित शिक्षकों को आज प्रभारी मंत्री देंगे नियुक्ति पत्र
बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों को दो नवंबर को जिला मुख्यालय के टाउन हाई स्कूल परिसर में तदर्थ नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। नवनियुक्त शिक्षकों को जिला प्रभारी मंत्री सुरेंद्र राम के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। पत्र वितरण समारोह का आयोजन तीन बजे अपराह्न से प्रारंभ होगा।
बांका : आरएमके में आज बंटेगा नियुक्ति पत्र
आज आरएमके मैदान पर जिला के लिए चयनित 31 सौ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसमें प्राइमरी से लेकर 11-12 वीं तक के शिक्षक शामिल हैं।
बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री शाहनवाज आलम मुख्य अतिथि इस समारोह में शामिल होंगे। उनके हाथों ही शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने का शुभारंभ होगा। 12 बजे तक अभ्यर्थियों को पहुंचने का समय दिया गया है।
इसके अलावा समारोह में सांसद, कई विधायक और डीएम अंशुल कुमार, डीईओ पवन कुमार भी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। इसके लिए आरएमके मैदान पर देर रात तक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
पूर्णिया में यहां मिलेगा नियुक्ति पत्र
रंगभूमि मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सांसद सहित सभी विधायक भी इसमें आमंत्रित हैं। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नियुक्ति पत्र वितरण के लिए 20 काउंटर बनाए गए हैं।
सफल अभ्यर्थियों को इंदिरा गांधी स्टेडियम रंगभूमि मैदान में हर हाल में दोपहर एक बजे तक प्रवेश कर लेना होगा।
मुंगेर : पोलो मैदान में मिलेगा नियुक्ति पत्र
पोलो मैदान में गुरुवार को दोपहर बाद तीन बजे बीपीएससी के माध्यम से चयनित अध्यापकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा। इसके लिए पोलो मैदान में बड़ा पंडाल बनाया गया है। इसमें कुल 1152 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
इसमें कक्षा एक से पांच तक के लिए सामान्य वर्ग के कुल 586 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा उर्दू के 80 और बांगला के 10 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षक कक्षा नौ से 10 तक के लिए चयनित कुल 198 तथा उच्च माध्यमिक के लिए कुल 278 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। यह कार्यक्रम केवल एक दिन का होगा, जिसमें सभी शिक्षकों के लिए उपस्थित अनिवार्य है।
अररिया : स्टेडियम में नियुक्ति पत्र वितरण की हुई है व्यवस्था
नियुक्ति पत्र वितरण के लिए अररिया कॉलेज के स्टेडियम में कार्यक्रम तीन बजे से निर्धारित है। इसके लिए अभ्यर्थी को अपने साथ अपना काउंसलिंग सह उन्मुखीकरण आमंत्रण पत्र और आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा। बड़ा पंडाल के साथ ही मंच और नियुक्ति पत्र वितरण के लिए 20 काउंटर बनाए गए हैं।
प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी 10 बजे पूर्वाह्न से उपस्थित होकर निर्धारित काउंटर पर चयनित अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देंगे। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला परिषद अध्यक्ष आदि को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर डीएम सहित वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
लखीसराय : गांधी मैदान में दिया जाएगा नियुक्ति पत्र
लखीसराय जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में 767 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। कार्यक्रम की प्रशासनिक तैयारी कर ली गई है। जिले की प्रभारी मंत्री शीला मंडल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम होगा और उनके द्वारा शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा।
शिक्षकों को 12 बजे से गांधी मैदान में इंट्री मिलेगी। इसके बाद सभी को निबंधन करना होगा। इसके लिए आठ काउंटर बनाए गए हैं।
किशनगंज : शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम में नियुक्ति पत्र देने की तैयारी
यहां आज शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम में दोपहर तीन बजे प्रभारी मंत्री सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खां नियुक्ति पत्र देंगे। इसके लिए शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम में 20 काउंटर बनाए गए हैं। नियुक्ति पत्र वितरण के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गई है।
जमुई में नियुक्ति पत्र वितरण आज
जमुई जिले के लिए गुरुवार का दिन शैक्षणिक सुदृढ़ीकरण के लिए खास है। प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार द्वारा केकेएम कॉलेज मैदान में विशेष समारोह के रूप में नियुक्त पत्र सौंपा जाएगा। नियुक्त पत्र को लेकर केकेएम कॉलेज में सभी प्रखंडों के लिए कुल 14 स्टाल बनाए गए हैं।
सुपौल : 2184 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
स्थानीय गांधी मैदान में आज रोजगार उपलब्ध कराने का गवाह बनने को तैयार है। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिन 2184 सफल अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे उनमें 1085 महिला व 1099 पुरुष अभ्यर्थी शामिल रहेंगे।
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह 3:00 बजे से शुरू किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को 12:30 बजे ही गांधी मैदान पहुंचने का निर्देश दिया गया है। समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर प्रखंडवार कुल 12 काउंटर स्थापित किए गए हैं।
खगड़िया: जेएनकेटी स्टेडियम समारोह का आयोजन
आज दो नवंबर को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह जेएनकेटी स्टेडियम, खगड़िया में आयोजित किया गया है। इस मौके पर जिला के प्रभारी मंत्री मदन सहनी भी मौजूद रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।