Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BPSC Teacher Recruitment: सरकारी नौकरी की चाह ऐसी कि मुखिया का पद छोड़कर बन गए शिक्षक, अब संवारेंगे बच्चों का भविष्य

    By Prabhat Kumar JhaEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Sun, 29 Oct 2023 08:43 AM (IST)

    बिहार के बेगूसराय में मुखिया का पद छोड़कर शिक्षक बनने की खबर सामने आई है। दरअसल मुखिया टुनटुन पासवान का चयन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर इंटर स्तरीय माध्यमिक विद्यालय में वाणिज्य संकाय में शिक्षक पद पर हो गया तो सहर्ष जिला पंचायती राज पदाधिकारी को इस्तीफा सौंप दिया।

    Hero Image
    कादराबाद पंचायत के मुखिया बन गए शिक्षक।

    संवाद सूत्र, बछवाड़ा (बेगूसराय)। मुखिया पद हासिल करने के लिए लोग न जाने कितने जतन करते हैं, चुनाव को प्रतिष्ठा का विषय बना लेते हैं। प्रखंड की कादराबाद पंचायत के मुखिया टुनटुन पासवान के मामले में ऐसा नहीं है।टुनटुन पासवान ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते चलें कि कादराबाद पंचायत के मुखिया बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर इंटर स्तरीय माध्यमिक विद्यालय में वाणिज्य संकाय में शिक्षक पद पर चयनित हुए हैं।

    स्कूलों में शिक्षा के स्तर को देखकर ऐसा निर्णय

    प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के बाद वे तत्काल जिला शिक्षा सह प्रशिक्षण संस्थान, शाहपुर बेगूसराय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कादराबाद पंचायत के मुखिया पद पर चुनाव जीतने के बाद पंचायत के विभिन्न स्कूलों में शिक्षा के स्तर को देखकर उन्होंने छात्रों के भविष्य संवारने का निर्णय लिया।

    मुखिया रहते हुए उन्होंने बीएड का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद एसटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कर मुखिया पद की जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे रहे।

    सात दिनों के अंदर इस्तीफा वापस लेने का समय

    प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विश्वनाथ कुमार ने बताया कि कादराबाद पंचायत के मुखिया के शिक्षक पद पर चयन के पश्चात उन्होंने अपना इस्तीफा तत्काल जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपा है।

    पंचायती राज अधिनियम के तहत इस्तीफा सौंपने की तिथि से सात दिनों के अंदर इस्तीफा वापस लेने का समय बीतने के बाद उप मुखिया को प्रभार सौंप दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- सहरसा से अंबाला और रक्सौल से मोतिहारी व सीतामढ़ी-समस्तीपुर रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें डिटेल

    यह भी पढ़ें- बिहार में बहार बा : ताकती रह गई पुलिस, थाने से हथकड़ी समेत फरार हो गया टोला सेवक; पत्नी और मां अब हिरासत में