बिहार में बहार बा : ताकती रह गई पुलिस, थाने से हथकड़ी समेत फरार हो गया टोला सेवक; पत्नी और मां अब हिरासत में
बिहार के गया में एक थाने से हथकड़ी समेत टोला सेवक फरार हो गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में पत्नी और मां हिरासत में लिया है। सीएम नीतीश कुमार की सख्ती के बावजूद पुलिस की इस तरह की लापरवाही देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि घटना के 12 घंटे बाद भी पुलिस फरार होने की बात से इनकार कर रही है।

संवाद सहयोगी, टिकारी। मारपीट के मामले मे पंचानपुर ओपी में बंद टोला सेवक साजन चौधरी बुधवार की देर रात हथकड़ी के साथ फरार हो गया। घटना के 12 घंटे बाद भी पुलिस फरार होने की बात से इनकार कर रही है। वंही ओपी से फरार साजन चौधरी पर दबिश बनाने के लिए पुलिस रात में ही आरोपित की मां और पत्नी को घर से उठाकर ओपी ले आई।
मारपीट के बाद ओपी में पकड़ लाई पुलिस
दरअसल, मामला यह है कि बुधवार की शाम शिवनगर पैक्स अध्यक्ष के पुत्र मुकेश पासवान और साजन चौधरी के बीच साइड को लेकर पंचानपुर बाजार में तूतू-मैमै के बाद मारपीट शुरू हो गयी थी। इसी दौरान मौके पर पहुंची ओपी पुलिस की गश्ती दल साजन चौधरी को उसके चारपहिया गाड़ी के साथ पकड़कर ओपी ले आई।
वहीं, मारपीट में साजन के साथ शामिल वार्ड सदस्य मनोज चौधरी एवं दो अन्य भागने में सफल हो गए थे। ओपी में बंद साजन देर रात चौकीदार को चकमा देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया।
गुस्साई पुलिस ने घरवालाओं को पकड़ा
भागने की सूचना के बाद पुलिस के हांथ पांव फूलने लगे और रात्रि मे ही साजन की तलाश में भाग दौड़ में जुट गई। लेकिन पुलिस को कोई सफलता नही मिली है। गुस्साई पुलिस साजन पर दबाव बनाने के लिए उसके घर से पत्नी एवं मां को उठाकर ओपी में बंद कर खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे कहावत को चरितार्थ कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।