Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 नवंबर से दिल्ली से पटना के लिए रवाना होगी स्पेशल ट्रेन, पर्व में चलाई जाएंगी 60 से ऊपर गाड़ियां, रूट वाइज देखें डिटेल

    By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 08:55 AM (IST)

    दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता व पंजाब से बिहार आने वाली ट्रनों में दीपावली पर 400 से 500 वेटिंग है। ऐसे में भीड़ के मद्देनजर इस रूट पर कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। नई दिल्ली से पटना के बीच अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह दिल्ली से पटना के लिए एक नवंबर को होगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण टीम, पटना/भागलपुर/मुजफ्फरपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत 28 अक्टूबर से अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

    यह ट्रेन पटना से नई दिल्ली के बीच चलेगी। 28 को यह ट्रेन पटना से 18.45 बजे खुलेगी, और अगले दिन दोपहर एक बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी नई दिल्ली से एक नवंबर को 10 बजे खुलेगी, और अगले दिन 4.15 बजे पटना पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दीपावली-छठ को लेकर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई्, कोलकाता, पंजाब आदि छोटे-बड़े शहरों से आनेवाले यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। दिल्ली से आने वाली वैशाली एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में नवंबर माह में नो रूम हो गया है।

    इसको देखते हुए पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के मुजफ्फरपुर सहित विभिन्न स्टेशनों से 60 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सिकंदराबाद आदि स्टेशनों से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

    ये ट्रेनें लगभग 900 फेरे लगाएंगी। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना-रांची एवं पटना-हावड़ा रेलखंड पर दो वंदे भारत ट्रेन पहले से चलाई जा रही हैं। सुरक्षा बल और श्वान दस्ता के साथ आरपीएफ तैनातयात्रियों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

    कुछ स्टेशनों पर डाग स्क्वाड की तैनाती की गई है। नशाखुरानी गिरोह से सतर्क रहने के लिए यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। इंटरनेट मीडिया के अलावा नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से नशाखुरानी गिरोह एवं टिकट दलालों से सावधान किया जा रहा है।

    यात्रियों को रेलवे काउंटर/प्राधिकृत एजेंटों से ही टिकट प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए कई स्टेशनों के आरक्षण कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही अतिरिक्त टिकट काउंटर के साथ आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई है।

    अंतिम समय में प्लेटफार्म में नहीं होगा बदलाव 

    यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए प्लेटफार्म पर प्रस्थान समय से आधे घंटे पहले खड़ा कर दिया जाएगा। अंतिम समय में ट्रेनों के प्लेटफार्म में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा।

    अत्यधिक भीड़ वाले ट्रेनों के प्रस्थान के समय यात्रियों के मदद हेतु रेल सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग के कर्मी भी उपस्थित रहेंगे। भीड़ पर काबू करने के लिए मुख्य स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे से रेल सुरक्षा बलों द्वारा 24 घंटे गहन निगरानी की जा रही है।

    स्काउट गाइड के अलावा महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ‘मे आई हेल्प यू/हेल्प डेस्क/सहयोग बूथ बनाए गए हैं। जानकारी एकत्र करने के लिए रेलवे की खुफिया को हर दिन रिपोर्ट करने को कहा गया है।

    केंद्र और राज्य की पुलिस से समन्वय किया जाएगा। आरपीएफ के अतिरिक्त महिला कांस्टेबलों की टीम मेरी सहेली की तैनाती रहेगी। टिकट दलालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

    इन ट्रेनों में नो रूम

    नई दिल्ली से मुजफ्फरपुर आने वाली 12554 वैशाली एक्सप्रेस में अगले महीने 10 नवंबर को एसी-टू और थ्री में नो रूम है। 02564 स्पेशल ट्रेन में 9 नवंबर को एसी-टू और थ्री में नो रूम की स्थिति बनी हुई है।

    वहीं 02569 में 19 नवंबर को इस ट्रेन के सभी श्रेणियों में नो रूम है। इसके अलावा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनों में 400 से 500 तक वेटिंग है।

    तैयारी में जुटा रेलवे

    वहीं, ट्रेनों में भीड़ कम करने और वेटिंग के कारण विक्रमशिला, एलटीटी, फरक्का एक्सप्रेस सहित कई लंबी दूरी के ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए मारामारी न हो इसके लिए रेलवे अभी से त्योहार स्पेशल चलाने की तैयारी शुरू कर दी है।

    त्योहार में तत्काल कोटे के टिकट भी कुछ ही मिनटों में फुल हो जाने की संभावना देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार भी आठ त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने की उम्मीद है। आठ त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाकर रेलवे यात्रियों की परेशानी कम करने का रेलवे का यह सकारात्मक प्रयास होगा।

    इन ट्रेनों के चलने से भागलपुर रेलखंड के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। मालदा मंडल के एक अधिकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड से अधिसूचना जारी होने के साथ ही पूजा स्पेशल ट्रेन परिचालन शुरू किया जाएगा। स्पेशल ट्रेनों को सिस्टम में फीड किया जाएगा। पिछले साल की तरह इस बार भी आठ स्पेशल ट्रेन चलने की उम्मीद है।

    इस बार चल सकती हैं ये त्योहार स्पेशल ट्रेनें-04002/04001 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशन ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन। इसमें एक एसएलआर, एक एसएलआरडी, छह सामान्य आठ स्लीपर, तीन इकोनामी कोच एवं एक थर्ड एसी कोच जोड़कर चलाने की उम्मीद है।

    दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर व सुलतानगंज स्टेशन पर ठहराव दिया जा सकता है।-ट्रेन संख्या 09011/12 मुंबई सेंट्रल-मालदा टाउन सुपर फास्ट स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन भी चलाने की योजना है।

    यहां रुकेगी ट्रेन

    इस ट्रेन में 24 जोड़कर चलाने की उम्मीद है। मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, प्रतापगढ़, अमेठी, राय बरेली, लखनऊ, आलमनगर, मुरादाबाद व गाजियाबाद स्टेशन पर रुकेगी।

    वहीं, मुंबई सेंट्रल-मालदा टाउन पूजा स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, भागलपुर, सुल्तानगंज व मुंगेर स्टेशनों पर ठहराव दिया जा सकता है। पिछले साल की तरह इस बार भी ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी व वातानुकूलित कोच जोड़ा जा सकता है।

    मेल,एक्सप्रेस किराए के अलावा विशेष शुल्क वसूल किया जा सकता है। रियायती बुकिंग की अनुमति नहीं होने के साथ इस साल भी तत्काल कोटा उपलब्ध नहीं होने की संभावना है।

    -04036/04035 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दोनों दिशाओं में सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी कामर्शियल ठहराव दिया जा सकता है।

    कुल 24 कोच वाली इस ट्रेन में 16 स्लीपर, दो एसी थ्री, चार जेनरल और दो एसएलआर बोगियां जोड़कर चलाने की उम्मीद है। -ट्रेन संख्या 04058/04057 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन भी चलाई जा सकती है। इसमें 22 कोच जोड़ा जा सकता है, जिसमें एसी, स्लीपर और जेनरल तीनों क्लास की बोगियों होगी।

    सुल्तानगंज, अभयपुर, जमालपुर सहित कई स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव दिया जा सकता है। -ट्रेन संख्या 04034/04033 दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन करने की योजना है। गया। 24 कोच वाली इस ट्रेन में भी जेनरल, स्लीपर और एसी तीनों श्रेणी की बोगियां जोड़ी जा सकती हैं।

    -01031/01032 छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनल- मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन का भागलपुर के अलावा किउल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, साहिबगंज में भी ठहराव दिया जा सकता है। मालदा-आंनद विहार टर्मिनल-मालदा पूजा स्पेशल ट्रेन भी दोनों दिशाओं में भागलपुर होकर चलेगी।

    साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में छह जेनरल, 11 स्लीपर, चार एसी थ्री और एक एसी टू सहित कुल 24 बोगियां जोड़कर चलाने की उम्मीद है। इस बार भी किऊल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ होकर चलाने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- बिहार और दिल्ली के बीच चलेंगी 42 स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने की घोषणा; जानें रूट और टाइमिंग

    यह भी पढ़ें- South Eastern Railway: चक्रधरपुर मंडल को रेलवे की सौगात, शालीमार-बदामपहाड़ को मिली 4 साप्ताहिक ट्रेनें, देखें लिस्ट