BPSC Teacher Recruitment: बिहार में जल्द होगी 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, शिक्षा विभाग ने दिया बड़ा अपडेट
शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों के खाली पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया इसी माह शुरू की जाएगी। इसके लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में तीसरे चरण के तहत सरकारी विद्यालयों में करीब 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति और होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग को जिलों से शिक्षक पद की विषयवार रिक्तियां आ गई हैं। खाली पदों पर शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया इस माह के अंत आरंभ होगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।
शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों के खाली पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया इसी माह शुरू की जाएगी। इसके लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजी जाएगी।
जिलों की रिपोर्ट का इंतजार
जिलों से अबतक आई जानकारी के मुताबिक करीब 70 हजार पद खाली रहने की उम्मीद है। हालांकि, पदों की वास्तविक संख्या की जानकारी सभी जिलों से मुकम्मल रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। विभाग ने यह निर्णय लिया है कि दूसरे चरण की नियुक्ति के तहत पूरक रिजल्ट अब प्रकाशित नहीं कराया जाएगा।
15 हजार पदों के लिए पूरक रिजल्ट जारी होना था। अब इन 15 हजार पदों को भी तृतीय चरण की नियुक्ति में जोड़ा जाएगा। वैसे दो चरणों में बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित पौने दो लाख से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र दिया गया है। दूसरे चरण के चयनित शिक्षकों को स्कूल आवंटन किया जा रहा है।
पहले चरण में दो नवंबर, 2023 और दूसरे चरण में 13 जनवरी, 2014 को राज्यभर में नियुक्ति-पत्र दिया गया था। दोनों चरणों में पूर्व से नियोजित 20 से 25 हजार शिक्षक आयोग द्वारा भी चयनित हुए हैं।
ये भी पढ़ें- BPSC Teacher Posting: इन तीन जिलों के लिए नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटित, KK Pathak ने दिए ये निर्देश
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Bharti: बिहार टीचर भर्ती पर आया बड़ा अपडेट! राज्य में जल्द होगी तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।