Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Teacher Posting: इन तीन जिलों के लिए नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटित, KK Pathak ने दिए ये निर्देश

    Updated: Wed, 31 Jan 2024 03:09 PM (IST)

    शिक्षा विभाग की ओर से नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटन हेतु सॉफ्टवेयर के जरिये काम तेजी से लिया जा रहा है। इसके लिए अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर विशेषज्ञों की टीम लगायी गयी है। शिक्षा विभाग के मुताबिक जिनकी नवनियुक्त शिक्षकों की काउंसिलिंग हो चुकी है उनका योगदान कराया जा रहा है। अब तक 77 हजार से अधिक नवनियुक्त अध्यापकों की काउंसलिंग हो चुकी है।

    Hero Image
    इन तीन जिलों के लिए नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटित, KK Pathak ने दिए ये निर्देश

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher News राज्य में दूसरे चरण के तहत बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित और नवनियुक्त तमाम शिक्षकों को सप्ताह भर में विद्यालय आवंटित हो जाएगा। बुधवार को नवादा के अलावा लखीसराय और खगड़िया जिले के लिए नवनियुक्त शिक्षकों का विद्यालय आवंटन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा विभाग की ओर से नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटन हेतु सॉफ्टवेयर के जरिये काम तेजी से लिया जा रहा है। इसके लिए अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर विशेषज्ञों की टीम लगायी गयी है।

    शिक्षा विभाग के मुताबिक जिनकी नवनियुक्त शिक्षकों की काउंसिलिंग हो चुकी है, उनका योगदान कराया जा रहा है। अब तक 77 हजार से अधिक नवनियुक्त अध्यापकों की काउंसलिंग हो चुकी है।

    विद्यालयवार रिक्तियों की जानकारी तलब

    विद्यालय आवंटन के लिए शिक्षा विभाग ने शिक्षक को विद्यालय की यूनिट मानते हुए विद्यालयवार रिक्तियों की जानकारी जिलावार तलब की है। रिक्तियों के आधार पर शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया जा रहा है।

    इन जिलों में स्कूल आवंटन बाकी

    फिलहाल शिक्षा विभाग की ओर से भोजपुर, नालंदा, शिवहर, शेखपुरा, अरवल, जहानाबाद, बक्सर, मुंगेर, जमुई, सहरसा, बांका, अररिया, औरंगाबाद, गोपालगंज, सीतामढ़ी, सुपौल, सीवान, बेगूसराय, भागलपुर, गया, मधेपुरा, रोहतास, पूर्णिया, पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कैमूर, कटिहार, मधुबनी और सारण जिले के लिए नवनियुक्त शिक्षकों का विद्यालय आवंटन किया जाना है।

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Bharti: बिहार टीचर भर्ती पर आया बड़ा अपडेट! राज्य में जल्द होगी तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर! सक्षमता परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग को लेकर आ गया अपडेट