Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Bharti: बिहार टीचर भर्ती पर आया बड़ा अपडेट! राज्य में जल्द होगी तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 07:28 PM (IST)

    बिहार में जल्दी ही तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने मंगलवार को कक्षा 1 से 5 (प्राथमिक) कक्षा 6 से 8 (मध्य) कक्षा 9 से 10 (माध्यमिक) और कक्षा 11 से 12 (उच्च माध्यमिक) तक के विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों के बारे में शिक्षा विभाग के ईमेल आइडी पर सूचना देने का आदेश सभी जिलों को दिया है।

    Hero Image
    बिहार टीचर भर्ती पर आया बड़ा अपडेट! राज्य में जल्द होगी तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher Recruitment Phase Third राज्य में तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति जल्द होगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। पहले चरण और दूसरे चरण में शिक्षकों की नियुक्ति के बाद सरकारी विद्यालयों में 20-25 हजार शिक्षकों के पद खाली रह गए हैं। ऐसा शिक्षा विभाग का आकलन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके मद्देनजर राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक पद की वास्तविक रिक्तियों के बारे में सभी जिलों से दो दिनों के अंदर जानकारी मांगी गई है। यह सूचना देने में अनावश्यक रूप से देरी करने वाले जिला शिक्षा पदाधिकारी पर अनुशासनिक कार्रवाई किए जाने की हिदायत दी गई है।

    बिहार लोक सेवा आयोग को जल्द भेजी जाएगी अधियाचना

    माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने मंगलवार को कक्षा 1 से 5 (प्राथमिक), कक्षा 6 से 8 (मध्य), कक्षा 9 से 10 (माध्यमिक) और कक्षा 11 से 12 (उच्च माध्यमिक) तक के विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों के बारे में शिक्षा विभाग के ईमेल आइडी पर सूचना देने का आदेश सभी जिलों को दिया है।

    इस बाबत उन्होंने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है और किस विषय में कितने शिक्षक के पद खाली है, इसी सूचना भेजे गए फार्मेट में भरकर देने को कहा है। सारी रिक्तियां आने के बाद शिक्षा विभाग के स्तर से समीक्षा की जाएगी।

    इसके बाद विभाग द्वारा विषयवार शिक्षकों की रिक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति हेतु बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजा जाएगा। यह अधियाचना 10 फरवरी तक विभाग के स्तर से भेजने की तैयारी की जा रही है।

    ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में BPSC शिक्षकों की सैलरी क्यों फंसी? वजह आ गई सामने, केके पाठक की तरफ से सब क्लियर

    ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ी खबर! सक्षमता परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग को लेकर आ गया अपडेट