Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में BPSC शिक्षकों की सैलरी क्यों फंसी? वजह आ गई सामने, केके पाठक की तरफ से सब क्लियर

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Fri, 26 Jan 2024 04:14 PM (IST)

    BPSC Teacher Salary बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षक वेतन के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं। नियुक्ति के बाद से शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो सका है। ये सभी वेतन के इंतजार में हैं। एचआरएमएस और डाटा बेस के पेंच में भुगतान फंस गया है। उधर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने बताया कि विभाग से डाटा बेस आने के बाद भुगतान किया जाएगा।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में BPSC शिक्षकों की सैलरी फंसी (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Teacher News: बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षक वेतन के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं। नियुक्ति के बाद से शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो सका है। ये सभी वेतन के इंतजार में हैं। एचआरएमएस और डाटा बेस के पेंच में भुगतान फंस गया है। उधर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने बताया कि विभाग से डाटा बेस आने के बाद भुगतान किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीपीएससी से प्रथम फेज में छह हजार 143 शिक्षकों की नियुक्ति हुई। शिक्षकों के पदस्थापन के बाद ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को अविलंब वेतन भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चत करने का आदेश दिया।

    अपर मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में शिक्षकों का वेतन भुगतान किया गया, लेकिन बड़ी संख्या में शिक्षकों का शिक्षा विभाग से डाटा बेस नहीं आ सका है। इसकी वजह से शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं किया जा सकता है। वहीं कई शिक्षक ने एचआरएमएस खोलने में गड़बड़ी की, किसी ने प्रान नंबर खोलने में गड़बड़ियां कीं।

    इन सब कारणों से वेतन भुगतान का मामला अटक गया है। उधर, शिक्षा विभाग ने मुख्यालय को वस्तुस्थिति से अवगत कराया है।

    भुगतान नहीं होने से शिक्षक मायूस

    वेतन के अभाव में बीपीएससी से चयनित शिक्षक मायूस हैं। सबसे अधिक दूसरे प्रदेश से आए शिक्षक परेशान हैं। क्योंकि उनको उधार पैसा देने वाला कोई नहीं है। काउंसिलिंग के बाद से किसी भी शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने घर जाने का मौका नहीं दिया। इस वजह से काफी परेशानियां हो रही हैं। एक शिक्षक ने कहा कि बार-बार घर से पैसा मांगना अच्छा नहीं लगा रहा। इन शिक्षकों का वेतन भुगतान कब होगा शिक्षा विभाग बताने को तैयार नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें

    Prashant Kishor: 'नीतीश कुमार अब जिस पार्टी के साथ जाएंगे...', प्रशांत किशोर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, दूसरे दलों को दे डाली चेतावनी

    Bihar Politics: ' जब हुआ न कोई अपना, विधि का विधान कौन टाले...', लालू की बेटी रोहिणी की पोस्ट से सियासी भूचाल