Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'BPSC पेपर घोटाला बिहार का नया व्यापमं घोटाला', प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बोले- सड़क से संसद तक लड़ेंगे लड़ाई

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 05:13 PM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में हुए पेपर लीक और कथित अनियमितताओं को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने इस परीक्षा विवाद को बिहार का नया व्यापमं घोटाला करार दिया है। गरीब दास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को सिर्फ कोर्ट में ही नहीं बल्कि सड़कों से लेकर संसद तक जारी रखेगी।

    Hero Image
    प्रेस से बात से करते अध्यक्ष बिहार कांग्रेस राजेश राम और युवा अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार कांग्रेस ने बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में हुए पेपर लीक और कथित अनियमितताओं को लेकर सरकार पर हमला बोला है।

    कांग्रेस नेताओं ने इस परीक्षा विवाद को बिहार का नया व्यापमं घोटाला करार देते हुए छात्रों के हक में लड़ाई को और तेज करने की बात कही है। शुक्रवार को सदाकत आश्रम में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने संयुक्त रूप से यह आरोप लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों के संघर्ष में हम अमीर

    गरीब दास ने कहा कि गरीब दास मेरा नाम है, लेकिन छात्रों के लिए संघर्ष में हम अमीर हैं। डंडे खाते हैं, मशाल जलाते हैं, ताकि छात्र न्याय पा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को सिर्फ कोर्ट में ही नहीं, बल्कि सड़कों से लेकर संसद तक जारी रखेगी।

    राजेश राम ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि एक परीक्षा में दो अलग-अलग प्रश्नपत्र देना संविधान के अनुच्छेद 14 और 16 का सीधा उल्लंघन है। यह सिर्फ परीक्षा प्रणाली का नहीं, बल्कि लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

    बीजेपी से जुड़े हैं तार

    उन्होंने सवाल उठाया कि बिहार लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष एक बाहरी राज्य से क्यों नियुक्त किया गया, जबकि बिहार में भी योग्य लोग मौजूद हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस नियुक्ति और पेपर लीक के तार कहीं न कहीं गुजरात और बीजेपी से जुड़े हुए हैं।

    उन्होंने गिरफ्तार संजीव मुखिया को लोजपा का नेता बताया और कहा कि इसकी पत्नी ने लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Paper Leak: बिहार में पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया गिरफ्तार, पुलिस ने पटना में दबोचा

    BPSC 70th Exam: बीपीएससी मुख्य परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने एग्जाम पर रोक लगाने से किया इनकार