Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC Exam: बीपीएससी ने दोनों परीक्षा के चार-चार प्रश्न को किया डिलीट, पढ़िए अब कैसे मिलेंगे नंबर

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 01:26 PM (IST)

    BPSC Question Deleted बीपीएससी ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा और 4 जनवरी की पुनर्परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के अंतिम आदर्श उत्तर जारी किए हैं। आयोग की वेबसाइट पर दोनों परीक्षाओं का अंतिम आदर्श उत्तर अपलोड किया गया है। दोनों परीक्षाओं के चार-चार प्रश्न डिलीट किए गए हैं। वहीं आयोग ने पूर्व में ही स्पष्ट किया है कि प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जनवरी अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    बीपीएससी के प्रश्न किए गए डिलीट (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शुक्रवार को 13 दिसंबर की एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा तथा चार जनवरी की पुनर्परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के अंतिम आदर्श उत्तर जारी कर दिया है। आयोग की वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/ पर दोनों परीक्षाओं का अंतिम आदर्श उत्तर अपलोड कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों परीक्षाओं के चार-चार प्रश्नों को डिलीट कर दिया गया है। प्रश्न और उसे रद करने का कारण भी जारी किया गया है। पुनर्परीक्षा के एक प्रश्न के उत्तर के विकल्प में बदलाव किया गया है।

    इन प्रश्नों को किया गया डिलीट

    13 दिसंबर के प्रश्न पत्र के सेट ई की प्रश्न संख्या 58, 101, 114 व 117, सेट एफ की प्रश्न संख्या 14, 71, 91 व 94, सेट जी की प्रश्न संख्या 48 54, 56 व 121 तथा सेट एच की प्रश्न संख्या 63, 65, 108 व 110 को डिलीट कर दिया है।

    वहीं, चार जनवरी को सेट आइ की प्रश्न संख्या पांच, 13, 79 व 132, सेट जे की प्रश्न संख्या पांच, 33, 82 व 88, सेट के की प्रश्न संख्या नौ, 28, 93 व 97 तथा सेट एल की प्रश्न संख्या आठ, 20, 66 व 109 को डिलिट कर दिया गया है।

    वहीं, सेट आइ की प्रश्न संख्या 132, जे की 60, के की 12 तथा एल की 148 नंबर के विकल्प को बी से डी कर दिया गया है। आयोग ने पूर्व में ही स्पष्ट किया है कि प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जनवरी अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।

    सीटीईटी का 500 रुपये शुल्क देकर मंगवा सकते ओएमआर व गणना शीट

    • सीबीएसई ने सीटीईटी दिसंबर 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को ओएमआर शीट देने का फैसला लिया है। परीक्षार्थी के अनुरोध पर निर्धारित शुल्क के साथ ओएमआर शीट दिया जा सकता है।
    • सीबीएसई ने कहा कि जो उम्मीदवार ओएमआर शीट की प्रति के साथ अपनी गणना शीट प्राप्त करना चाहते हैं, वे 500 रुपये के साथ 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
    • जिन लोगों ने पहले ही आरटीआइ अधिनियम 2025 के तहत आवेदन कर दिया है, वे भी 500 रुपये शुल्क जमा कर नये सिरे से निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
    • उम्मीदवार अपने आवेदन में अपना रोल नंबर, नाम और पता सही ढंग से अंकित करना चाहिए।

    Bihar Politics: प्रशांत किशोर के लिए ये क्या बोल गईं नीतीश की मंत्री, मच सकता है सियासी घमासान

    Bihar Politics: 'प्रशांत किशोर मानसिक रूप से कमजोर', मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा- मैं ले जाऊंगा अस्पताल

    Ara News: आरा जंक्शन ने तोड़ा यह रिकॉर्ड, रेलवे को कर दिया खुश; बक्सर समेत कई स्टेशनों को छोड़ दिया पीछे