Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 70th Exam: परीक्षा में नकल करते पकड़े गए तो खैर नहीं, आपको बीपीएससी कर देगा लाइफ टाइम के लिए बैन

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 08:49 AM (IST)

    बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा के प्रदेशभर में 912 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अगर कोई अभ्यर्थी परीक्षा में कदाचार करता पकड़ा जाता है तो उस पर आजीवन परीक्षा देने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

    तीन स्तर पर जांच व्यवस्था के साथ होगी BPSC परीक्षा

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से शुक्रवार को एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा होगी। इसके लिए राज्य के लगभग सभी जिलों में 912 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए चार लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। इस बार अगर कोई परीक्षा में कदाचार करता पकड़ा जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आजीवन किसी भी परीक्षा देने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह साढ़े नौ बजे से मिलेगा प्रवेश

    परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा आरंभ होने से ढाई घंटे पूर्व यानी सुबह साढ़े नौ बजे से प्रवेश मिलने लगेगा। सुबह 11 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा 12 बजे से होगी। राज्य भर में 912 केंद्रों पर 4.83 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

    कदाचार करते पकड़े जाने पर आजीवन प्रतिबंध

    आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने बताया कि इस बार परीक्षा में कदाचार करते पकड़े गए अभ्यर्थी पर आजीवन किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। साथ ही प्राथमिकी कर उचित कानूनी कार्रवाई भी कराई जाएगी।

    रवि मनुभाई ने बताया कि परीक्षा के लिए चार सेट में प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं। इसमें किस सेट से परीक्षा ली जाएगी, यह परीक्षा आरंभ होने के तीन घंटे पूर्व आयोग में लॉटरी कर सभी डीएम को बताया जाएगा।

    कड़ी सुरक्षा के बीच होगी परीक्षा

    • कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर तीन स्तर पर जांच व्यवस्था है।
    • इसके तहत 25 हजार सीसीटीवी का उपयोग किया जा रहा है।
    • सभी केंद्रों पर जैमर लगे रहेंगे।
    • इसके अतिरिक्त सभी अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक व आइरिस की भी जांच होगी।
    • अभ्यर्थी को फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर आना होगा, इससे भी उनकी जांच होगी।

    साइबर और आर्थिक अपराध यूनिट भी सक्रिय प्रदेश में हो रही परीक्षा को लेकर साइबर सेल व आर्थिक अपराध यूनिट को भी सक्रिय किया गया है।

    सरकार के स्तर पर भी परीक्षा की मानीटिरिंग की जा रही है।इसके लिए ईओयू भी सभी पुलिस अधिकारियों को अलर्ट कर चुकी है।

    हाजीपुर के 21 केंद्रों पर होगी परीक्षा

    हाजीपुर के 21 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुल 6776 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के संचालन को लेकर परीक्षा केंद्रों के पासपास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाने का आदेश जारी किया है।

    परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और जोनल दंडाधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों और सुरक्षा बलों की तैनाती प्रशासन के स्तर पर की गई है।

    जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक खुद मुस्तैद रहकर परीक्षा का संचालन कराएंगे। परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्राधीक्षक और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए अपने कर्तव्य पर मुस्तैद रहने का सख्त निर्देश दिया गया है।

    वैशाली के प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह एवं पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने कहा है कि जिला प्रशासन स्वच्छ, कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए कृतसंकल्पित है।

    ये भी पढ़ें

    Jeevika Didi : बिहार की जीविका दीदियों को मिला नया टास्क, अब पुलिस और स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के लिए करेंगी ये काम

    नीतीश सरकार का कर्मचारियों पर एक्शन- देर से ऑफिस आए तो बनेंगे दंड के भागी, छुट्टियां नहीं बची हैं तो...