Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jeevika Didi : बिहार की जीविका दीदियों को मिला नया टास्क, अब पुलिस और स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के लिए करेंगी ये काम

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 07:49 PM (IST)

    बिहार की जीविका दीदियों को नया काम मिला है। अब वे पुलिस और स्कूल के बच्चों के लिए वर्दी तैयार करेंगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत जीविका दीदियों द्वारा वर्दी बनाई जाएगी। मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने जीविका दीदियों के बैग क्लस्टर और लेदर क्लस्टर का निरीक्षण किया और आवासीय छात्रवास के निर्माण का निर्देश दिया। तिरहुत ब्रांड को आइपीओ के रूप में विकसित करने की योजना है।

    Hero Image
    अब बैग के साथ पुलिस की वर्दी व स्कूल ड्रेस बनाएंगी जीविका दीदी।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जीविका दीदी के हाथ से तैयार वर्दी को जवान व स्कूल ड्रेस पहनकर बच्चे स्कूल जाएंगे। पायलट फेज में जीविका दीदी द्वारा इन्हें यहां बनवाया जाएगा। यह माडल होगा।

    ये बातें मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने बुधवार को बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित जीविका दीदियों की ओर से संचालित बैग क्लस्टर व लेदर क्लस्टर के निरीक्षण के दौरान कहीं।

    परिसर में महिला कामगार व उद्यमी के रहने के लिए आवासीय छात्रवास का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए टीम में शामिल निदेशक आलोक रंजन घोष को टास्क दिया।

    बताया कि अब तिरहुत ब्रांड को आइपीओ के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए दो साल की समय सीमा तय की गई है। मोतीपुर स्थित मेगा फूड पार्क, बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बैग क्लस्टर, टेक्स्टाइल क्लस्टर तथा जीविका की रसोई का निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्यान रत्न किसान भोलानाथ झा भी उनसे मिले। पुराने दिनों यानी जब वह यहां के जिलाधिकारी थे, उस समय की याद को ताजा किया। लीची के बारे में जानकारी ली।

    उन्होंने बाजार व प्रोसेसिंग यूनिट बनाने की बात कही। जीविका अधिकारियों से कहा कि बाजार व प्रोसेसिंग की प्लानिंग कर यहां पर लीची उत्पादक किसान का सहयोग करें।

    इन काम में तेजी लाने का दिया टास्क

    मोतीपुर में 143 एकड़ में फैले भूभाग पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट के रूप में मेगा फूड पार्क का निरीक्षण किया। यहां पर दो वेयर हाउस बन रहे हैं। एक लीची चैंबर, एक केला चैंबर और 10 माइक्रो शेड हैं। इस काम को जल्द पूरा करने को कहा।

    निरीक्षण में ये अधिकारी रहे शामिल

    निरीक्षण में उद्योग निदेशक आलोक रंजन घोष, बियाडा के कार्यकारी निदेशक चंद्रशेखर सिंह, जीविका की अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, डीएम सुब्रत कुमार सेन, राज्य परियोजना प्रबंधक समीर कुमार, परियोजना प्रबंधक संगीत कुमार, डीपीएम अनीशा राजीव रंजन, रीतेश कुमार, उज्ज्वल कुमार, विकास कुमार आदि शामिल रहे।

    जीविका दीदियों को नीतीश सरकार ने दी थी सौगात

    बता दें कि इसी साल सितंबर में बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने 'जीविका दीदियों' के लिए सौगात दी थी। सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए पहली किस्त के तौर पर करीब सवा 500 करोड़ रुपये जारी किए थे।

    ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इसे लेकर कहा था कि इसेस ग्रामीण इलाकों में जीविका दीदियों के हजारों स्वयं सहायता समूहों को लाभ मिलेगा।

    बता दें कि इस आजीविका मिशन के लिए केंद्र सरकर ने 3 अरब से ज्यादा रुपये और राज्य सरकार ने 2 अरब से ज्यादा रुपये आवंटित किए हैं। इस तरह से इस योजना के लिए केंद्र और राज्य का अंशदान 60:40 के अनुपात में है।

    यह भी पढ़ें

    Bihar News: जीविका दीदियों की बल्ले-बल्ले! नीतीश सरकार ने जारी किए 5 अरब रुपये, 34 लाख महिलाओं तक पहुंचेगा लाभ

    Jeevika Didi: '2 हजार में दम नहीं 20 हजार से कम नहीं', 11 मांगों को लेकर जीविका दीदी ने दफ्तर में जड़ा ताला

    comedy show banner
    comedy show banner