BPSC 70th Exam Row: प्रदर्शन के बीच बीपीएससी ने कर दी बड़ी घोषणा, मेन एग्जाम को लेकर जारी हुआ नया नोटिफिकेशन
Bihar News पटना में बीपीएससी परीक्षा को रद करने की मांग को लेकर जमकर बवाल चल रहा है। इस बीच बीपीएससी ने बड़ा फैसला लिया है। बीपीएससी ने 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। बताया जा रहा है कि मुख्य परीक्षा पटना के विभिन्न केंद्रों पर होगी। मुख्य परीक्षा 25 से 30 अप्रैल तक आयोजित होगी।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा 25 से 30 अप्रैल तक आयोजित करेगा। मुख्य परीक्षा पटना के विभिन्न केंद्रों पर होगी।
प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा, इसके लिए लिंक 21 फरवरी 17 मार्च तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
आयोग ने मुख्य परीक्षा की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी है। 2035 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर और चार जनवरी को आयोजित की गई थी।
प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए चार लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। तीन लाख 28 हजार 990 परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 21 हजार 585 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए क्वालीफाई घोषित किए गए हैं।
पहले दिन होगा सामान्य हिंदी का पत्र
- मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल से प्रारंभ होगी। पहले दिन पहली पाली में सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक सामान्य हिंदी व दूसरी पाली में दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे निंबध का पेपर होगा।
- 26 को एकल पाली में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र, 28 को सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र तथा 29 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक।
- एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संंबंधित विषय तथा दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संबंधित ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी।
- 30 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधित ऐच्छिक पत्र की परीक्षा होगी।
बीपीएससी 70वीं पीटी रद करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को रद कराने की मांग के समर्थन में अभ्यर्थियों ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया।
गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचे काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने केंद्र सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। कहा कि 70वीं पीटी में बापू सभागार परीक्षा केंद्र पर व्यापक पैमाने पर धांधली हुआ है, इसका असर सभी परीक्षा केंद्रों पर पड़ा है। ऐसे में सभी केंद्रों की परीक्षा रद कर परीक्षा कराई जाएं।
अभ्यर्थियों के समर्थन में खान व गुरु रहमान भी पहुंचे। गुरु रहमान ने कहा कि पीटी परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। ऐसे में परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से दूसरे चेयरमैन की अध्यक्षता में कराई जाएं। अभ्यर्थियों की मांग जायज है।
सभी अभ्यर्थी काफी दिनों से आंदोलनरत है, लेकिन सरकार शांत बैठी है। खान सर ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त सबूत है, न्यायालय में भी गए है, सरकार को दोबारा परीक्षा लेनी होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से भी मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।
जारी रहेगा यह आंदोलन
गुरु रहमान व खान सर ने कहा कि अभ्यर्थियों का यह आंदोलन लगातार जारी रहेगी। मंगलवार को सड़क पर और अधिक संख्या में अभ्यर्थी उमड़ेंगे।
खान सर ने कहा कि काफी सबूत है, पुर्नपरीक्षा के बाद पता चला है कि कई समाहरणालय के ट्रेजरी में प्रश्न पत्र नहीं पाएं गए है। सरकार को मामले में संज्ञान लेकर अविलंब पुर्न परीक्षा लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।