Khan Sir: 'सरकार और BPSC ने माना धांधली हुई', रीएग्जाम को लेकर खान सर बोले- कॉलेजों के नाम हाईकोर्ट को बताएंगे
बीपीएससी 70वीं परीक्षा में धांधली के आरोपों के बीच खान सर ने फिर से री-एग्जाम की मांग उठाई है। पटना में धरने पर बैठे खान सर ने कहा कि सरकार और बीपीएससी ने भी धांधली मान ली है। उन्होंने कई कॉलेजों में प्रश्नपत्र बदलने और अभ्यर्थियों के बदलने के आरोप लगाए हैं। खान सर ने कहा कि वे सभी कॉलेजों के नाम हाईकोर्ट को बताएंगे।

डिजिटल डेस्क, पटना। बीपीएससी 70वीं परीक्षा को दोबारा कराने की मांग फिर से उठ गई है। पटना में इस मांग को लेकर फिर से खान सर सड़क पर उतर गए।
वह पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे। उनके साथ कई छात्र भी मौजूद थे। खान सर ने शुरू में कहा कि छात्रों की री-एग्जाम की मांग एकदम जायज है।
खान सर ने धरना प्रदर्शन के दौरान कुछ ऐसी बातें भी कही, जिनसे बिहार भर में हड़कंप मच सकता है। खान सर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने लड़ाई जीत ली है, अब यह तैयारी चल रही है कि कब केक काटा जाएगा।
अपनी मंजिल तक पहुंच चुके हैं- खान सर
- उन्होंने कहा कि सरकार अब मान चुकी है कि उनके पास दोबारा परीक्षा कराने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।
- सबके प्रयासों से हम अपनी मंजिल पर पहुंच चुके हैं। अब मजिस्ट्रेट हो, प्रशासन हो या BPSC, सबने मान लिया है कि दोबारा परीक्षा होगी।
- खान सर ने आगे कहा कि कभी कभी ऐसा होता है कि कुछ लोग नाराज होते हैं, जिनको ईगो की वजह से मानने में समय लगता है।
- उन्होंने कहा कि खैर, हमारे पास सबूत हैं कई जगहों पर प्रश्नपत्र बदले गए, खास तौर पर खगड़िया और भागलपुर में। नवादा और गया में कोषागार से प्रश्नपत्र चोरी हुए। हम सभी कॉलेजों के नाम हाईकोर्ट को बताएंगे।
#WATCH | Patna, Bihar | Educator and YouTuber Khan Sir says, "...We have won the fight...The government has now understood that they have no other option than to conduct the re-exams...we have reached our destination. Now, whether it is the magistrate, the administration, or the… pic.twitter.com/htVS0rskYP
— ANI (@ANI) February 17, 2025
परीक्षा में बड़ी धांधली हुई- खान सर
खान सर ने कहा कि कुछ कॉलेजों में अभ्यर्थी बदल गए, परीक्षा देने कोई और बैठा, लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी जगह पर कोई और नजर आया। 22 केंद्रों को परीक्षा लेकर नॉर्मलाइजेशन कराया गया, जबकि सख्त निर्देश था कि नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा।
खान सर ने कहा कि 13 दिसंबर को जो परीक्षा हुई, उसमें 6 प्रतिशत रिजल्ट, इसके बाद 4 जनवरी को जो परीक्षा हुई, उसमें 19 प्रतिशत रिजल्ट आया। क्या बाद में जो परीक्षा हुई, उनमें छात्रों को परीक्षा का पैटर्न पता था? बड़ी धांधली हुई है, कोर्ट हमारे में फेवर फैसला देगा।
VIDEO | Faisal Khan, popularly known as Khan Sir leads a protest in support of BPSC students in Patna, Bihar. Here's what he said:
"Government will benefit the most from re-exam. The demand for re-exam is not wrong."
(Full video available on PTI Videos-… pic.twitter.com/W8zkwyC8Dm
— Press Trust of India (@PTI_News) February 17, 2025
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।