'सार्वजनिक रूप से माफी मांगें खान सर...', BPSC ने पटना के 2 फेमस टीचरों को भेजा लीगल नोटिस; दिया 15 दिन का समय
बीपीएससी ने खान सर और गुरु रहमान को लीगल नोटिस भेजा है। उन पर बिना सबूत के आयोग की छवि खराब करने और अभ्यर्थियों को भ्रमित करने का आरोप है। उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा गया है नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बीपीएससी छात्रों के समर्थन में बिहार बंद का आह्वान किया है।
जागरण संवाददाता, पटना। बीपीएससी ने खान सर और गुरु रहमान को लीगल नोटिस भेजा है। इसके अनुसार दोनों ने बगैर प्रमाण के आयोग की छवि को खराब कर अभ्यर्थियों को भ्रमित किया है।
अधिवक्ता विवेक आनंद अमृतेश द्वारा भेजे गए नोटिस के अनुसार दोनों को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा गया है। यदि वे माफी नहीं मांगते है, तो उनके खिलाफ आपराधिक और सिविल मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।
नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लेकर आयोग की आई प्रतिक्रिया
- आयोग ने एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लेकर गुरु रहमान के बयान को आधारहीन और भ्रामक बताया है। नार्मलाइजेशन को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है।
- नोटिस में यह भी कहा गया है कि उनके बयानों से न केवल आयोग की साख पर सवाल खड़े हुए बल्कि यह परीक्षा प्रक्रिया के प्रति विश्वास को भी कमजोर करने का प्रयास है।
पहले पुलिस ने भेजा था नोटिस
पुलिस ने गर्दनीबाग में छात्रों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गुरु रहमान को नोटिस जारी किया था। नोटिस में उन्हें गर्दनीबाग थाने में पेपर लीक के प्रमाण के साथ उपस्थित होने को कहा गया था।
गुरु रहमान और खान सर को नोटिस की तिथि से 15 दिनों के अंदर साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने पर माफी मांगने को कहा गया है।
गुरु रहमान ने कहा कि नार्मलाइजेशन को लेकर वे वही बोले हैं, जो आयोग ने बैठक में बताया था। आयोग के
अध्यक्ष और सचिव भ्रमित कर रहे हैं।
विज्ञापन में ही एक से अधिक प्रश्न पत्र से परीक्षा की बात कही गई है। अभी भी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। माफी मांगने का सवाल ही नहीं है।
आयोग को अभ्यर्थियों से माफी मांगने की आवश्यकता है। प्रारंभिक परीक्षा रद कर नए सिरे से दोबारा इसका आयोजन कराया जाए।
बिहार बंद कल, तैयारी को लेकर बैठक
दूसरी तरफ, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की तरफ से बीपीएससी छात्रों के समर्थन में बिहार बंद करने की घोषणा की गई है।
70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली की उच्च स्तरीय जांच व परीक्षा को रद कर फिर से कराने की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव ने 12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया गया है।
मुजफ्फरपुर में बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी के युवा प्रकोष्ठ युवा शक्ति मुजफ्फरपुर की बैठक संयोजक वेद प्रकाश की अध्यक्षता में हुई।
इसमें जिलावासियों से युवा दिवस 12 जनवरी को युवाओं के अधिकारों व स्वर्णिम भविष्य के लिए बंद का समर्थन करने की अपील की गई।
युवाओं के हित व आगामी निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने को लेकर बंदी में सहयोग समर्थन देकर इसे सफल बनाने को कहा गया।
राकेश कुमार गुड्डू ने कहा कि यह बंदी छात्रों के भविष्य को लेकर सुनिश्चित है। इसमें युवाओं का व्यापक समर्थन मिल रहा है।
यह भी पढ़ें-
BPSC Protest: ये हैं बीपीएससी परीक्षार्थियों की 4 प्रमुख मांगें, खान सर को लेकर भी कह दी बड़ी बात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।