BPSC 70th Exam: किस सेट से होगी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा? आयोग ने निकाली गजब की स्कीम
BPSC की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 13 दिसंबर को होगी। इस परीक्षा के लिए चार सेट में प्रश्न पत्र प्रकाशित किए गए हैं। यह प्रश्न पत्र भी अलग-अलग राज्यों से प्रिंट होकर आते हैं। ऐसे में किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश भी नहीं है। इसमें किस सेट से परीक्षा आयोजित होंगे। यह परीक्षा आरंभ होने के तीन घंटे पूर्व आयोग में लॉटरी कर सभी डीएम को बताया जाएगा।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 70th Exam) 13 दिसंबर को होगी। इसके लिए लगभग सभी जिलों में 912 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर परीक्षा के लिए चार लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। चार सेट में प्रश्न पत्र प्रकाशित किए गए हैं। यह प्रश्न पत्र भी अलग-अलग राज्यों से प्रिंट होकर आते हैं। ऐसे में किसी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश भी नहीं है। इसमें किस सेट से परीक्षा आयोजित होंगे।
यह परीक्षा आरंभ होने के तीन घंटे पूर्व आयोग में लॉटरी कर सभी डीएम को बताया जाएगा। ये बातें सोमवार को बीपीएससी चेयरमैन परमार रवि मनुभाई ने कहीं। वह संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।
सुरक्षा दृष्टिकोण
उन्होंने कहा कि आयोग सुरक्षा दृष्टिकोण से यह फॉर्मूला बीते कई परीक्षाओं से उपयोग कर रहा है। हर परीक्षा में कई प्रश्न पत्र सेट का उपयोग होता रहा है। इसमें एक सेट अंतिम समय में तीन घंटे पूर्व बताया जाता है। ढाई घंटे पूर्व से अभ्यर्थियों का प्रवेश भी परीक्षा केंद्रों में होने लगती है।
उन्होंने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर तीन स्तर की जांच व्यवस्था जारी रहेगी। इसके तहत 25 हजार सीसीटीवी का उपयोग किया जा रहा है। सभी केंद्रों पर जैमर लगे रहेंगे। इसके अतिरिक्त सभी अभ्यर्थियों के बायोमीट्रिक व आइरिस की भी जांच होगी। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर भी आएंगे। इससे भी उनकी जांच होगी।
अफवाह फैलाने वाले इंटरनेट मीडिया की हुई पहचान
आयोग के चेयरमैन (BPSC Chairman) ने बताया कि बीते कुछ दिनों में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से परीक्षा के संदर्भ में कुछ अफवाह फैलाने की कोशिश हुई। इन सभी की पहचान कर आयोग आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि अफवाह के कारण काफी अभ्यर्थियों को परेशानी हो रही है, इसे आयोग ने गंभीरता से लिया है।
आज से विभिन्न चरणों में आएंगे शिक्षक परिणाम
चेयरमैन ने बताया कि मंगलवार से विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम आने है। इसमें मंगलवार को कृषि विभाग के परिणाम आने के साथ शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के परिणाम संभावित है। यह परिणाम कई चरण में आएंगे। इसकी शुरुआत मंगलवार से होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।