BPSC Counselling: प्रधानाध्यापक काउंसलिंग की तारीख बदली, विभाग ने जारी किया संशोधित शेड्यूल
बीपीएससी द्वारा अनुशंसित प्रधानाध्यापकों की काउंसलिंग की तारीख बदल गई है। अब यह 20-21 दिसंबर को होगी। काउंसलिंग के लिए सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को अपने वर्तमान पदस्थापन वाले जिले के प्रमंडलीय मुख्यालय के डीआरसीसी या क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक/जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा चयनित स्थल पर जाना होगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से उत्तीर्ण एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की तिथि बदल गई है। अब इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 20-21 दिसंबर को होगी। काउंसलिंग के लिए सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक समय निर्धारित की गई है। पहले इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 12-13 दिसंबर को निर्धारित थी। इससे संबंधित संशोधित शिड्यूल शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को जारी किया गया।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेन्द्र सिंह के आदेश के मुताबिक, बीपीएससी द्वारा प्रधानाध्यापक पद हेतु अनुशंसित राज्य के अन्दर के विद्यालयों में कार्यरत अभ्यर्थियों की काउंसलिंग यानी प्रमाण पत्रों का सत्यापन के लिए अपने वर्तमान पदस्थापन वाले जिले के प्रमंडलीय मुख्यालय के डीआरसीसी अथवा क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक/जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा चयनित स्थल पर किया जाएगा।
राज्य के बाहर सीबीएसई/आइसीएसई बोर्ड से संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को सत्यापन के लिए पटना प्रमंडल के मुख्यालय जिला पटना के डीआरसीसी अथवा क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक पटना/जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा चयनित स्थल पर किया जाएगा। सत्यापन के लिए तिथि एवं समय का निर्धारण मुख्यालय स्तर पर किया जाएगा।
पांच स्लॉट में होगी काउंसलिंग
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रत्येक दिन समयावधि को पांच स्लॉट में रखा गया है। पहला स्लॉट सुबह नौ बजे से 10:30 बजे तक, दूसरा स्लॉट 10:30 बजे से 12 बजे तक, तीसरा स्लॉट 12 बजे से 1:30 बजे तक, चौथा स्लॉट दो बजे से 3:30 बजे तक और पांचवां स्लॉट 3:30 बजे से पांच बजे तक का है।
किस अभ्यर्थी को किस स्लॉट/तिथि को सत्यापन हेतु उपस्थित होना है, इसका निर्धारण मुख्यालय स्तर से किया जाएगा तथा यह शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। साथ ही, इसकी सूचना संबंधित अभ्यर्थी को एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। काउंसलिंग की तिथि का अनुशंसित अभ्यर्थियों की वरीयता से कोई संबंध नहीं है।
मोबाइल पर मिलेगी टाइम स्लॉट की सूचना
संबंधित अभ्यर्थी सत्यापन स्थल पर निर्धारित समय अनुसार पहुंच कर सत्यापन कराएंगे। सत्यापन के समय वही अभ्यर्थी उपस्थित होंगे, जिनका स्लॉट निर्धारित है। समय स्लॉट के अनुसार, काउंटर पर अभ्यर्थी का नाम खुलेगा। अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड एवं इसके साथ रजिस्टर्ड मोबाइल के साथ आएंगे। जिस पर एसएमएस के माध्यम से टाइम स्लॉट की सूचना दी जाएगी। सत्यापन स्थल में प्रवेश का आधार यही होगा।
शिक्षक अभ्यर्थी एक दिन के लिए ऑफिशियल ड्यूटी पर माने जाएंगे। निर्धारित तिथि एवं समय के स्लॉट में स्थानीय स्तर पर कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
ये कागजात साथ लाना आवश्यक
- बीपीएससी की प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा, 2024 का मूल प्रवेश-पत्र एवं उसकी एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति-मूल आधार प्रमाण पत्र एवं उसकी स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति।
- सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल एवं बीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों की डाऊनलोड प्रति, जिसमें बीपीएससी के वाटरमार्क परिलक्षित हो, की एक-एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति।
- दक्षता उत्तीर्णता प्रमाण-पत्र मूल एवं बीपीएससी से डाउनलोड वाटरमार्क प्रति की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति।
- न्यूनतम शिक्षण अनुभव प्रमाण-पत्र जो बीपीएससी की वेबसाइट से डाऊनलोड वाटरमार्क प्रति की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से प्रतिहस्ताक्षरित मल अनुभव प्रमाण पत्र साथ लाएंगे।
- अनुमंडल पदाधिकारी/कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा निर्गत प्रपत्र में इस आशय का शपथ पत्र कि सभी प्रमाण पत्र सही है तथा आपके विरूद्ध थाना में अथवा न्यायालय में कोई केस दर्ज नहीं है एवं आपका आचरण प्रतिकूल नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।