Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC की एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि बदलेगी? आयोग ने दिया अपडेट

    Updated: Mon, 09 Dec 2024 04:29 PM (IST)

    बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि को लेकर उठ रहे सवालों पर आयोग ने स्पष्टीकरण दिया है। आयोग ने कहा है कि परीक्षा 13 दिसंबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होगी। सर्वर में खामी की शिकायतों को आधारहीन बताया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि 70वीं परीक्षा 13 दिसंबर को एकल पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक होगी।

    Hero Image
    निर्धारित तिथि 13 दिसंबर को ही 70वीं पीटी

    जागरण टीम, पटना/आरा। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 13 दिसंबर (BPSC 70th Exam Date 13th December) को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होगी।

    आयोग ने कहा कि 23 सितंबर को विज्ञापन जारी हुआ और 28 सितंबर से ऑनलाइन आरंभ होकर 18 अक्टूबर तक आवेदन की मांग की गई थी, लेकिन अभ्यर्थियों के हित में इसे चार नवंबर तक विस्तारित किया गया था। इस अवधि में चार लाख 80 हजार आवेदन आए। इसमें अंतिम चार दिनों में एक लाख 30 हजार आवेदन आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीपीएससी ने यह स्पष्टीकरण विभिन्न स्रोतों से सर्वर में खामी के कारण काफी संख्या में ऑनलाइन आवेदन होने की स्थिति में निर्धारित परीक्षा आयोजन की तिथि को विस्तार की मांग को लेकर दिया है।

    'सर्वर में खामी की शिकायतें आधारहीन'

    परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सर्वर में खामी संबंधित शिकायतें आधारहीन हैं। यूपीएससी व राज्य लोक सेवा आयोगों एवं अन्य परीक्षा संस्थानों द्वारा पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथियों को ध्यान में रखते हुए तिथि निर्धारित की गई है। यह परीक्षा 13 दिसंबर को एकल पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक होगी।

    उन्होंने बताया, इसके लिए ई-एडमिट कार्ड में आवंटित परीक्षा केंद्र पर ससमय उपस्थित होकर परीक्षा में शामिल हों। इधर, कुछ अभ्यर्थियों ने आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात कर छूटे लोगों के लिए मौका देने तथा लाठीचार्ज में जख्मी लोगों के लिए अलग से मौका देने की मांग की।

    आरा: बीपीएससी के फॉर्म भरने की तिथि घोषित करने की मांग

    पिछले दिनों पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ छात्र राजद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय इकाई ने परिसर में प्रदर्शन किया। इस दरम्यान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन भी किया। जिला पार्षद सह युवा राजद प्रदेश महासचिव भीम यादव ने 70वीं बीपीएससी की तिथि को दोबारा घोषित करने की मांग की।

    उन्होंने बताया कि बीपीएससी परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रथम तिथि 18 अक्टूबर तक निर्धारित की गई। बाद में इसकी तिथि चार नवम्बर तक बढ़ाई गई। जिसमें करीब 90 हजार छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरने के लिए पंजीयन कराया था, लेकिन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि से पहले ही परीक्षा फॉर्म की साइट बंद कर दी गई।

    ये भी पढ़ें- Patna News: BPSC परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका पर EOU अलर्ट, अभ्यर्थियों से की ये अपील

    ये भी पढ़ें- BPSC 70th Admit Card 2024: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, एक शिफ्ट में होगा एग्जाम

    comedy show banner
    comedy show banner