Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 69th Exam Result: आ गया बीपीएससी 69वीं का फाइनल रिजल्ट, सीतामढ़ी के उज्ज्वल बने स्टेट टॉपर

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 08:18 PM (IST)

    बिहार में कई युवाओं को खुशखबरी मिली है। बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया है। उज्जवल कुमार उपकर स्टेट टापर बने हैं। टॉप-10 में नौ छात्र शामिल हैं। 475 पदों में 470 पर योग्य अभ्यर्थी मिले। पहले चार स्थानों पर चयनित अभ्यर्थियों ने बिहार पुलिस सेवा को पहली वरीयता दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने मंगलवार को एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। टॉप-10 में नौ छात्र शामिल हैं। उज्जवल कुमार उपकर स्टेट टापर बने हैं।

    पहले चार स्थानों पर चयनित अभ्यर्थियों ने बिहार पुलिस सेवा (बीपीएस) को पहली वरीयता दी है। 475 पदों में 470 पर ही योग्य अभ्यर्थी मिले। 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के 362 पदों के लिए 1005 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया था। इसमें 33 अनुपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिव्यांग श्रेणी की एक सीट पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के 10 पदों के लिए मुख्य परीक्षा में 27 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। एक अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल नहीं हुए। वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं सकमक्ष के 100 पदों के लिए 262 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे।

    दिव्यांग श्रेणी के दो पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले

    इसमें से नौ साक्षत्कार में शामिल नहीं हुए। दिव्यांग श्रेणी के दो पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले। पुलिस उपाधीक्षक (परिचालन) एवं उपाधीक्षक(तकनीकी) के तीन पदों के लिए एक ही अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे। जिनका साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से चयन हो गया।

    दो पद योग्य अभ्यर्थी के अभाव में रिक्त रह गए। 31 अगस्त को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था। कुल 1295 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। जिसमें 43 उपस्थित नहीं हो सके।

    टॉप-10 में शामिल अभ्यर्थी

    क्रम संख्या  नाम   आवंटित सेवा
    1. उज्ज्वल कुमार उपकर बीपीएस
    2.  सर्वेश कुमार  बीपीएस
    3.  शिवम तिवारी  बीपीएस
    4.  पवन कुमार             बीपीएस
    5.  विनीत आनंद  एआरसीएस
    6.  क्रांति कुमारी              रेवेन्यू
    7.  संदीप कुमार सिंह  बीपीएस
    8.  राजन भारती              बीपीएस
    9.   चंदन कुमार             रेवेन्यू
    10. नीरज कुमार              ईओ

    उज्ज्वल की सफलता पर सीतामढ़ी डीएम ने दी बधाई

    सीतामढ़ी की धरती से स्टेट टॉपर घोषित होने के लिए जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने उज्ज्वल कुमार उपकर को बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डीएम ने कहा कि उज्ज्वल एक रोल मॉडल के रूप में उभरे हैं। यह हमारे जिले के लिए गौरव का विषय है। जगत जननी माता सीता की धरती ऐसे लाल से गौरवान्वित हुई है।

    उज्ज्वल कुमर का परिचय

    वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड में कल्याण पदाधिकारी के पद पर तैनात उज्जवल कुमार उपकार में बीपीएससी टॉप किया है। उज्जवल कुमार उपकार मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले के नानपुर के रहने वाले हैं।

    हाजीपुर के प्रखंड कार्यालय के पीछे किराए के मकान में चार महीने से रह रहे हैं। उज्जवल कुमार उपकार वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड में कल्याण प्राधिकारी ट्रेनिंग के बाद 4 महीने से तैनात हैं। वह 67 बैच के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी थे। डीएसपी के पद पर चयनित होकर वह काफी प्रसन्न दिख रहे हैं।

    यह भी पढ़ें-

    BPSC 69th Exam : बीपीएससी 69वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस तारीख से होगा एग्जाम

    बिहार में युवाओं की बल्ले-बल्ले, उपचुनाव के बाद नीतीश सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी; 17 हजार पदों पर होगी बहाली