बिहार में युवाओं की बल्ले-बल्ले, उपचुनाव के बाद नीतीश सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी; 17 हजार पदों पर होगी बहाली
बिहार में उपचुनाव के बाद नीतीश सरकार ने बड़ी खुशखबरी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विधानपरिषद में बताया कि स्वास्थ्य विभाग में 17 हजार से अधिक पदों पर जल्द नियुक्ति की जाएगी। इसमें डॉक्टर फार्मासिस्ट प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी सहित अन्य पद शामिल हैं। विभाग ने संबंधित आयोग को अधियाचना भेज दी है। इससे युवाओं को काफी फायदा होगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में युवाओं को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। उपचुनाव के बाद नीतीश सरकार ने युवाओं को बड़ा गिफ्ट दिया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार केा विधानपरिषद में कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डाक्टर, फार्मासिस्ट समेत 17 हजार से अधिक पदों पर जल्द नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए विभाग ने संबंधित आयोग को अधियाचना भेज दी है।
राजद सदस्य डॉ. अजय कुमार सिंह के गैर सरकारी संकल्प पर जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि इसमें विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3623, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667, दंत चिकित्सक के 808 पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेजी गई है।
इसके अलावा प्रयोगशाला प्रौवैधिक के 2969, फार्मासिस्ट के 2473, ईसीजी टेक्नीशियन के 242, एक्सरे टेक्नीशियन के 1232, शल्य कक्ष सहायक के 1683, परिधापक के 3326 रिक्त पदों पर नियुक्ति के अधियाचना आयोग को भेज दी गई है।
परिचारिका श्रेणी ए के रिक्त 7903 पदों पर नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लीयरेंस भी करा लिया गया है। संवर्ग नियमावली संशाेधन की स्वीकृति के लिए फाइनल भी मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को भेजी गई है।
दानापुर में होने वाली अग्निवीर भर्ती परीक्षा स्थगित
दानापुर में 10 से 20 दिसंबर तक होने वाली अग्निवीर सेना भर्ती रैली को स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) दानापुर के द्वारा सूचित किया गया है कि न्यू केएलपी ग्राउंड, चांदमारी, दानापुर कैंट ने अग्निवीर के सभी श्रेणियों की सेना भर्ती रैली को स्थगित करने की बात कही है।
यह रैली 10 दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच आयोजित की जानी थी। इसमें सारण समेत सिवान, गोपालगंज, पटना, बक्सर और भोजपुर के पुरुष उम्मीदवारों को शामिल होना था। इसके साथ ही बिहार और झारखंड की अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस के लिए भी यह भर्ती प्रक्रिया निर्धारित की गई थी।
भर्ती कार्यालय ने बताया कि जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं। भर्ती रैली स्थगित होने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है।
भर्ती कार्यालय दानापुर द्वारा आयोजित होने वाली भर्ती के संर्दभ में विस्तृत जानकारी वेबसाइट- www.joinindianarmy.nic.in पर नियमित रूप से देखते रहें एवं भर्ती कार्यालय दानापुर के सम्पर्क में रहे। उसके बाद नये प्रवेश पत्र भी डाउनलोड करे। भर्ती प्रकिया की जानकारी अतिशीघ्र प्रदान की जायेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।