BPSC 69th Exam : बीपीएससी 69वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस तारीख से होगा एग्जाम
BPSC 69th Exam बीपीएससी एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गई है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार परीक्षा 20 एवं 21 जनवरी को पटना मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इसमें एच्छिक विषय बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी-परिचालन के एक ऐच्छिक विषय का परीक्षा आयोजित होगी।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गई है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार परीक्षा 20 एवं 21 जनवरी को पटना मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
इसमें एच्छिक विषय, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी-परिचालन के एक ऐच्छिक विषय का परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। 20 के पहली पाली में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित एक ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी।
इसी दिन द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संबंधित एक विषय की परीक्षा होगी।
21 जनवरी को पहली पाली में वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के संबंधित एक विषय एवं द्वितीय पाली में पुलिस उपाधीक्षक (तकनीकी-परिचालन) से संबंधित एक विषय की परीक्षा आयोजित होगी।
परीक्षा के लिए औपबंधिक रूप से अर्हित उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आयोग के वेबसाइट पर 13 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थी वेबसाइट से डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकते है।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'नया बिहार बनाने के लिए...', जब पटना में गरजे भाजपा के धाकड़ युवा सांसद तेजस्वी सूर्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।