Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BPSC 69th Exam : बीपीएससी 69वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस तारीख से होगा एग्जाम

    Updated: Fri, 12 Jan 2024 11:06 PM (IST)

    BPSC 69th Exam बीपीएससी एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गई है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार परीक्षा 20 एवं 21 जनवरी को पटना मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इसमें एच्छिक विषय बाल विकास परियोजना पदाधिकारी वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी-परिचालन के एक ऐच्छिक विषय का परीक्षा आयोजित होगी।

    Hero Image
    BPSC 69वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी।

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) एकीकृत 69वीं संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गई है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार परीक्षा 20 एवं 21 जनवरी को पटना मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें एच्छिक विषय, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी-परिचालन के एक ऐच्छिक विषय का परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। 20 के पहली पाली में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित एक ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी।

    इसी दिन द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संबंधित एक विषय की परीक्षा होगी।

    21 जनवरी को पहली पाली में वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के संबंधित एक विषय एवं द्वितीय पाली में पुलिस उपाधीक्षक (तकनीकी-परिचालन) से संबंधित एक विषय की परीक्षा आयोजित होगी।

    परीक्षा के लिए औपबंधिक रूप से अर्हित उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र आयोग के वेबसाइट पर 13 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थी वेबसाइट से डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल हो सकते है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'नया बिहार बनाने के लिए...', जब पटना में गरजे भाजपा के धाकड़ युवा सांसद तेजस्वी सूर्या

    Bihar News: ऑफिसर्स फ्लैटों की जगह बनेगा 10 मंजिला सुंदर भवन, निरीक्षण करने पहुंचे CM नीतीश कुमार ने दिए कई अहम निर्देश