Bihar News: ऑफिसर्स फ्लैटों की जगह बनेगा 10 मंजिला सुंदर भवन, निरीक्षण करने पहुंचे CM नीतीश कुमार ने दिए कई अहम निर्देश
पटना के लोहिया पथचक्र का और आकर्षक लुक होगा। इस पथचक्र के अगल-बगल के खाली भागों पर खूब हरियाली होगी। खूब सुंदर दिखेगा। वहीं बिहार संग्रहालय के सामने ऑफिसर्स फ्लैटों की जगह दस मंजिला शानदार भवन का निर्माण जल्द होगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोहिया पथचक्र और ऑफिसर्स फ्लैटों के निरीक्षण के दौरान इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिया।

राज्य ब्यूरो, पटना। राजधानी पटना के लोहिया पथचक्र का और आकर्षक लुक होगा। इस पथचक्र के अगल-बगल के खाली भागों पर खूब हरियाली होगी। खूब सुंदर दिखेगा। वहीं बिहार संग्रहालय के सामने ऑफिसर्स फ्लैटों की जगह दस मंजिला शानदार भवन का निर्माण जल्द होगा।
उसके सामने हरा-भरा सुंदर पार्क होगा। उस पार्क में बिहार संग्रहालय से आवागमन हेतु ऊंचे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी जल्द होगा। यानी लोहिया पथचक्र से लेकर बिहार संग्रहालय के आसपास को पूरा क्षेत्र बेहद आकर्षक होगा।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोहिया पथचक्र और ऑफिसर्स फ्लैटों के निरीक्षण के दौरान इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिया।
10 मंजिला भवन का होगा निर्माण
कौन क्या कहता है...: नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि कौन क्या कहता है हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं। हम अपने काम में लगे रहते हैं, आपलोग तो सब देख ही रहे हैं। मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने सवाल पूछा था कि आपके विरोधी आपके बारे में कहते हैं कि आप काम नहीं कर रहे हैं।
हालांकि पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ऑफिसर्स फ्लैट पुराना है। इसकी जगह पर यहां बहुत सुंदर भवन बनेगा, जिसमें ज्यादा लोग रह सकेंगे। अधिकारियों और कर्मचारियों को रहने की सुंदर जगह मिल जाएगी। यहां पर फुट ओवर ब्रिज बनेगा।
ये अधिकारी थे मौजूद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।