Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: ऑफिसर्स फ्लैटों की जगह बनेगा 10 मंजिला सुंदर भवन, निरीक्षण करने पहुंचे CM नीतीश कुमार ने दिए कई अहम निर्देश

    Updated: Fri, 12 Jan 2024 09:42 PM (IST)

    पटना के लोहिया पथचक्र का और आकर्षक लुक होगा। इस पथचक्र के अगल-बगल के खाली भागों पर खूब हरियाली होगी। खूब सुंदर दिखेगा। वहीं बिहार संग्रहालय के सामने ऑफिसर्स फ्लैटों की जगह दस मंजिला शानदार भवन का निर्माण जल्द होगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोहिया पथचक्र और ऑफिसर्स फ्लैटों के निरीक्षण के दौरान इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिया।

    Hero Image
    ऑफिसर्स फ्लैटों की जगह बनेगा दस मंजिला सुंदर भवन। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राजधानी पटना के लोहिया पथचक्र का और आकर्षक लुक होगा। इस पथचक्र के अगल-बगल के खाली भागों पर खूब हरियाली होगी। खूब सुंदर दिखेगा। वहीं बिहार संग्रहालय के सामने ऑफिसर्स फ्लैटों की जगह दस मंजिला शानदार भवन का निर्माण जल्द होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके सामने हरा-भरा सुंदर पार्क होगा। उस पार्क में बिहार संग्रहालय से आवागमन हेतु ऊंचे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी जल्द होगा। यानी लोहिया पथचक्र से लेकर बिहार संग्रहालय के आसपास को पूरा क्षेत्र बेहद आकर्षक होगा।

    शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोहिया पथचक्र और ऑफिसर्स फ्लैटों के निरीक्षण के दौरान इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिया।  इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोहिया पथचक्र पर रूककर निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोहिया पथचक्र के अगल-बगल बचे हुए भागों को देखा।

    मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को निर्देश देते हुए कहा कि पथ के अगल-बगल के बचे हुए भागों में ठीक ढंग से पौधारोपण कराएं। इसे व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखें। ताकि, यह क्षेत्र आकर्षक और सुंदर दिखे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय के सामने नये बननेवाले ऑफिसर्स फ्लैटों के संबंध में जानकारी ली।

    10 मंजिला भवन का होगा निर्माण

    इस दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को बताया कि पुराने ऑफिसर्स फ्लैटों की जगह पर नये 10 मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा और और उसके आगे पार्क भी बनाया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि बेहतर दस मंजिला भवन बनाएं। ताकि, इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों को रहने की बेहतर सुविधा मिल सके।

    उन्होंने कहा कि फ्लैट के आगे जब पार्क बन जाएगा तब इस क्षेत्र का दृश्य और सुंदर लगेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर का बिहार संग्रहालय बनाया गया है। इसके अगल-बगल में सबकुछ व्यवस्थित रहने से पूरा क्षेत्र आकर्षक दिखेगा। यहां पर ऊंचे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराएं, ताकि बिहार संग्रहालय आनेवाले लोग ऑफिसर्स फ्लैट की ओर पार्क में भी सुविधापूर्वक जा सकें और उधर से भी लोग बिहार संग्रहालय आसानी से आ सकें। उन्होंने कहा कि इन सब चीजों का निर्माण जल्द शुरू कराएं। इन सब चीजों का निर्माण कार्य 2-3 वर्ष के अंदर पूरा करने को भी कहा है।

    कौन क्या कहता है...: नीतीश कुमार

    मुख्यमंत्री निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि कौन क्या कहता है हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं। हम अपने काम में लगे रहते हैं, आपलोग तो सब देख ही रहे हैं। मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने सवाल पूछा था कि आपके विरोधी आपके बारे में कहते हैं कि आप काम नहीं कर रहे हैं।

    हालांकि पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ऑफिसर्स फ्लैट पुराना है। इसकी जगह पर यहां बहुत सुंदर भवन बनेगा, जिसमें ज्यादा लोग रह सकेंगे। अधिकारियों और कर्मचारियों को रहने की सुंदर जगह मिल जाएगी। यहां पर फुट ओवर ब्रिज बनेगा।

    ये अधिकारी थे मौजूद

    निरीक्षण के निदौरान बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार तथा प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा समेत अन्य वरीय अधिकारी।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'नया बिहार बनाने के लिए...', जब पटना में गरजे भाजपा के धाकड़ युवा सांसद तेजस्वी सूर्या

    Lakhisarai DM News: बालू माफिया का आतंक! डीएम की गाड़ी में मारी टक्कर, अंगरक्षक को निकालनी पड़ी पिस्टल, फिर...

    comedy show banner
    comedy show banner