Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी की छुट्टी में करें चारों धाम और सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन, 27 मई से शुरू होगी ट्रेन सेवा

    Updated: Wed, 07 May 2025 08:14 PM (IST)

    गर्मी की छुट्टियों में रेलवे आपको चार धाम और सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने का सुनहरा अवसर दे रहा है। भारत गौरव ट्रेनों के माध्यम से बद्रीनाथ जगन्नाथपुरी रामेश्वरम और द्वारिका की यात्रा कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए भी विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। देखो अपना देश के तहत यह *रेलवे की पहल* धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी।

    Hero Image
    गर्मी की छुट्टी में करें चारों धाम और सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन, 27 मई से शुरू होगी ट्रेन सेवा

    नीरज कुमार, पटना। गर्मी की छुट्टियों में अगर आप चारों धाम का करना चाहते हैं और ऐतिहासिकों स्थलों का भ्रमण करना चाहते हैं तो रेलवे आपको सुनहरा मौका प्रदान करने जा रहा है। भारतीय रेलवे की ओर से इसके लिए भारत गौरव ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा, रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की ओर से भारत गौरव ट्रेनों के माध्यम से उत्तर में बद्रीनाथ, पूर्व में जगन्नाथपुरी, दक्षिण में रामेश्वरम एवं पश्चिम में द्वारिका की यात्रा कराने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का शुभारंभ आगामी 27 मई को किया जाएगा। इस ट्रेनों की यात्रा 17 दिनों की होगी। यह ट्रेन कुल 8425 किलोमीटर लंबी यात्रा करेगी।

    सात ज्योतिर्लिंगों के लिए भी गौरव ट्रेन की व्यवस्था

    देश के सात ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराने के लिए भी रेलवे की ओर से एक दूसरी भारत गौरव ट्रेन रवाना की जाएगी।यह ट्रेन 31 मई से प्रारंभ होगी। इस ट्रेन में 700 यात्रियों को भ्रमण कराने की योजना बनाई गई है। यह ट्रेन 12 रात एवं 13 दिनों की होगी। इस ट्रेन का संचालन देखो अपना देश के तहत किया जा रहा है।

    ऐतिहासिक स्थलों का भी भ्रमण कराएगा रेलवे

    देश के ऐतिहासिक स्थलों को भी भ्रमण कराने के लिए रेलवे की ओर से योजना तैयार की गई है। रेलवे की ओर से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन शिवाजी महाराज से जुड़े स्थलों का भी भ्रमण करायेगा। इसके लिए नौ जून को यात्रा प्रारंभ की जाएगी। यह यात्रा पांच रात एवं छह दिन की होगी।

    यात्रा की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से करने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन में 748 पर्यटकों को भ्रमण करने की व्यवस्था की गई है। इस ट्रेन में पर्यटक दादर एवं ठाणे रेलवे स्टेशन पर भी सवार हो सकते हैं। अपनी विरासत को लोगों तक पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से पहल की गई है।

    इस ट्रेन के पर्यटक रायगढ़ किला का भ्रमण करेंगे। इसके अलावा, लाल महल, कसबा गणपति और शिवसृष्टि, शिवनेरी किला, पन्हाला किला एवं प्रतापगढ़ किला का भ्रमण करेंगे। वहीं, प्रसिद्ध ज्योतिलिंग भीमाशंकर एवं कोल्हापुर महालक्ष्मी मंदिर का भी लोग दर्शन करेंगे। छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर भारतीय रेलवे की ओर से पहली बार पहल की गई है।

    मालूम हो कि रायगढ़ किले में ही छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था। बाद में यह किला मराठा साम्राज्य की राजधानी बनी। वहीं लाल महल का निर्माण 1630 शाहजी भोसले ने अपनी पत्नी जीजाबाई एवं पुत्र शिवाजी महाराज के लिए कराया था।

    ये भी पढ़ें- Railway News: आरा से चलने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों की बढ़ जाएगी स्पीड, यात्रियों के समय की होगी बचत; देखें लिस्ट

    ये भी पढ़ें- Patna News: पटना से पंजाब के बीच चलेगी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन, 13 जुलाई तक मिलेगी सेवा; टाइम टेबल जारी

    comedy show banner
    comedy show banner