Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'युवाओं से हमदर्दी तो तेजस्वी बताएं...', लालू के लाल पर BJP का निशाना

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 08:05 PM (IST)

    बीजेपी नेता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि अगर युवाओं से तेजस्वी को हमदर्दी है तो वे 26 वर्ष की उम्र में 53 बेशकीमती सम्पत्तियों के मालिक बनने का तरीका बता दें सभी युवा उनकी तरह हो जाएंगे। उन्होंने तेजस्वी को लालू-राबड़ी राज की जानकारी लेने की सलाह देते हुए कहा कि पहले उस दौर का पता कर लें तब अपने पिता को गरीबों का मसीहा बताएं।

    Hero Image
    'युवाओं से हमदर्दी तो तेजस्वी बताएं...', लालू के लाल पर BJP का निशाना

    राज्य ब्यूरो, पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा चुनावी सभाओं में राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद को गरीबों के मसीहा बताए जाने पर भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने गुरुवार को तेजस्वी पर कटाक्ष किया।

    भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी के माता, पिता के राज में बिहार के सभी निगमों के करीब 35 हजार कर्मचारियों के नौ वर्ष तक वेतन बंद हो गया था, जिससे करीब 2.45 लाख लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राजद राज में वेतन बंद होने से...'

    उन्होंने तेजस्वी से अपने माता-पिता के शासनकाल में बिहार की हालत पर जवाब मांगते हुए कहा कि राजद राज में वेतन बंद होने से कर्मचारी क्यों आत्मदाह कर रहे थे, तेजस्वी को यह भी बताना चाहिए।

    'तेजस्वी यादव को बताना चाहिए...'

    उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अगर युवाओं से तेजस्वी को हमदर्दी है तो वे 26 वर्ष की उम्र में 53 बेशकीमती सम्पत्तियों के मालिक बनने का तरीका बता दें, सभी युवा उनकी तरह हो जाएंगे।

    उन्होंने तेजस्वी को लालू-राबड़ी राज की जानकारी लेने की सलाह देते हुए कहा कि पहले उस दौर का पता कर लें तब अपने पिता को गरीबों का मसीहा बताएं। उन्होंने कहा कि पति-पत्नी के शासनकाल में शाम गहराते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था। प्रेसवार्ता में मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार के अलावा कई नेता उपस्थित थे।

    ये भी पढ़ें- Misa Bharti : '...सभी भाजपा नेता जेल में होंगे', मीसा भारती के बयान पर BJP बोली- लालू की बेटी ने धमकी दी

    ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'पवन सिंह से बात करके...', भोजपुरी स्टार पर चिराग का बड़ा बयान; सियासी अटकलें तेज