Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Misa Bharti : '...सभी भाजपा नेता जेल में होंगे', मीसा भारती के बयान पर BJP बोली- लालू की बेटी ने धमकी दी

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 07:34 PM (IST)

    लालू यादव की बेटी मीसा भारती के ताजा बयान पर सियासत तेज हो गई है। मीसा भारती ने चुनाव प्रचार के दौरान कह दिया कि अगर आइएनडीआइए की सरकार आई तो मोदी और बीजेपी के कई नेता जेल में होंगे। मीसा भारती के बयान पर विजय सिन्हा ने पलटवार किया है। सिन्हा ने कहा कि मैं चुनौती देता हूं किसी भी भाजपा नेता पर आरोप साबित करके दिखाएं।

    Hero Image
    '...सभी भाजपा नेता जेल में होंगे', मीसा भारती के बयान पर BJP बोली- लालू की बेटी ने धमकी दी

    राज्य ब्यूरो, पटना। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राजयसभा सदस्य मीसा भारती के बयान पर पलटवार करते हुए भारत निर्वाचन आयोग से अपील की है कि वे इनके धमकी भरे बयान का संज्ञान ले।

    बता दें कि मीसा ने चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों के प्रश्न पर कहा था कि आइएनडीआइए की सरकार आई तो नरेन्द्र मोदी जेल जाएंगे।

    'झूठ, फरेब और धमकी...'

    इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि झूठ, फरेब एवं धमकी राष्ट्रीय जनता दल का चरित्र है। इन्होंने भ्रष्टाचार के जरिए अकूत धनार्जन किया है। लालू परिवार समेत इंडी गठबंधन के सभी दलों के प्रमुख नेताओं के लिए चुनाव भी धनार्जन का अवसर लेकर आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय सिन्हा ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार से अर्जित धन का निवेश अपने व्यापार के फलने-फूलने के लिए लगाते हैं। ये घबराहट में हैं कि यदि भाजपा फिर से सत्ता में आएगी तो इनके बुरे कर्मों का हिसाब चुकता किया जाएगा। राजनीति इनके लिए सेवा नहीं बल्कि मेवा अर्जित करने का साधन है।

    'मेरी चुनौती है...'

    विजय सिन्हा बोले, "मेरी चुनौती है कि वे भाजपा के किसी भी मंत्री के विरुद्ध आरोप साबित करके दिखाएं। भाजपा के गरीब कल्याण योजनाओं के कारण देश के गरीब, किसान, युवा एवं महिला नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है"।

    ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'पवन सिंह से बात करके...', भोजपुरी स्टार पर चिराग का बड़ा बयान; सियासी अटकलें तेज

    ये भी पढ़ें- Pappu Yadav : पप्पू यादव के आवास पर पुलिस की छापेमारी, पूर्णिया से निर्दलीय लड़ रहे लोकसभा का चुनाव