Misa Bharti : '...सभी भाजपा नेता जेल में होंगे', मीसा भारती के बयान पर BJP बोली- लालू की बेटी ने धमकी दी
लालू यादव की बेटी मीसा भारती के ताजा बयान पर सियासत तेज हो गई है। मीसा भारती ने चुनाव प्रचार के दौरान कह दिया कि अगर आइएनडीआइए की सरकार आई तो मोदी और बीजेपी के कई नेता जेल में होंगे। मीसा भारती के बयान पर विजय सिन्हा ने पलटवार किया है। सिन्हा ने कहा कि मैं चुनौती देता हूं किसी भी भाजपा नेता पर आरोप साबित करके दिखाएं।
राज्य ब्यूरो, पटना। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राजयसभा सदस्य मीसा भारती के बयान पर पलटवार करते हुए भारत निर्वाचन आयोग से अपील की है कि वे इनके धमकी भरे बयान का संज्ञान ले।
बता दें कि मीसा ने चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों के प्रश्न पर कहा था कि आइएनडीआइए की सरकार आई तो नरेन्द्र मोदी जेल जाएंगे।
'झूठ, फरेब और धमकी...'
इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि झूठ, फरेब एवं धमकी राष्ट्रीय जनता दल का चरित्र है। इन्होंने भ्रष्टाचार के जरिए अकूत धनार्जन किया है। लालू परिवार समेत इंडी गठबंधन के सभी दलों के प्रमुख नेताओं के लिए चुनाव भी धनार्जन का अवसर लेकर आता है।
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार से अर्जित धन का निवेश अपने व्यापार के फलने-फूलने के लिए लगाते हैं। ये घबराहट में हैं कि यदि भाजपा फिर से सत्ता में आएगी तो इनके बुरे कर्मों का हिसाब चुकता किया जाएगा। राजनीति इनके लिए सेवा नहीं बल्कि मेवा अर्जित करने का साधन है।
'मेरी चुनौती है...'
विजय सिन्हा बोले, "मेरी चुनौती है कि वे भाजपा के किसी भी मंत्री के विरुद्ध आरोप साबित करके दिखाएं। भाजपा के गरीब कल्याण योजनाओं के कारण देश के गरीब, किसान, युवा एवं महिला नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।