Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर कहा - महिलाओं के साथ अच्छा नहीं किया केंद्र सरकार ने

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 08 Dec 2016 07:23 PM (IST)

    नोटबंदी को लेकर एक बार फिर भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है नोटबंदी से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और किसानों को हो रही है।

    पटना [जेएनएन]। बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने फिर से नोटबंदी के खिलाफ केंद्र सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने किसानों और महिलाओं के साथ अच्छा नहीं किया है। जो महिलाएं अपने पति से छुपा-छुपाकर एक-एक पैसा बुरे वक्त के लिए जमा कर रखती थीं, आज वे अपने पैसे यूज नहीं कर सकतीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ महीनों से पार्टी से नाराज चल रहे हैं और उनकी नाराजगी बयानों में छलक भी जाती है। जेडीयू नेता शरद यादव की तरह बिहारी बाबू ने भी नोटबंदी पर शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं।

    बिहारी बाबू पिछले कुछ महीनों से बीजेपी के किसी कार्यक्रम में नजर नहीं आते पर पटना में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम में वह दिख जाते हैं।

    लोकसभा चुनाव के वक्त से ही सिन्हा की नाराजगी पार्टी से उजागर होती रही है। विधानसभा चुनाव के वक्त तो टिकट बंटवारे को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया था।

    शत्रुघ्न सिन्हा ने नोटबंदी के मुद्दे पर जेडीयू नेता शरद यादव के सुर में सुर मिलाया है। उन्होंने ने कहा है कि नोटबंदी पीएम का फैसला सही था पर उसके लिए तैयारियां पूरी नहीं की गई थी। मसलन आम लोगों को हर रोज कई तरह की परेशानियों से रूबरू होना पड़ रहा है।

    पढ़ें - बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर पीएम मोदी में जताई पूरी आस्था

    उन्होंने ने कहा कि गरीब किसान और खास कर जिनके यहां शादी विवाह है उन लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। सरकार के स्तर पर नोट बंदी के बाद होने वाले समस्याओं को लेकर पहले तैयारियां पूरी नहीं की गई थी।

    पढ़ें - नोटबंदी के मुद्दे पर भाजपा के 'शत्रु' ने ट्वीट कर कहा - 'मूर्खों की दुनिया में जीना बंद करें'

    उन्होंने ने कहा कि महिलाएं 1-1 रुपए जोड़कर पैसा जमा करती हैं और उनके जमा किए गए राशि पर सीलिंग लगा दिया गया। जिन महिलाओं ने ढाई लाख से अधिक जमा किए होंगे उनके पैसों को सरकार कैसे काला धन करार दे सकती है इस पर भी विचार करने की जरूरत है।